लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ,एवीएसएम,जनरल ऑफिसर कमांडिंग दिल्ली एरिया ने दिग्गजों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करने के लिए ईसीएचएस सेक्टर 37 नोएडा का दौरा किया। उन्होंने नोएडा में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में एक लिफ्ट भी चालू की और इसे अनुभवी लाभार्थियों को समर्पित किया। लिफ्ट से पॉलीक्लिनिक की दूसरी मंजिल पर आने वाले सदस्यों को आवाजाही में सुविधा होगी। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के प्रभारी अधिकारी कर्नल डी.डी शर्मा ने जनरल को ईसीएचएस के कामकाज में आने वाले मुद्दों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद दिग्गजों के साथ बातचीत हुई।
इस दौरान नोएडा के कई दिग्गजों ने आर एंड आर,बेस अस्पताल का दौरा करने,दवाओं की खरीद और उनके बिलों की प्रतिपूर्ति के संबंध में,और कैंटीन की अपनी समस्याएं बताईं। जनरल ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बातों को उनके साथ आए स्टाफ ने नोट कर लिया है और वह उन्हें लागू करने और अपडेट रखने की पूरी कोशिश करेंगे।
ब्रिगेडियर हक और श्रीमती अनीता,एआरडब्ल्यूए के क्रमशःअध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने नोएडा आने और धैर्यपूर्वक सुनने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालने के लिए जनरल को धन्यवाद दिया।