अल्मोड़ा में मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति के तत्वावधान में चल रहे रचना दिवस महोत्सव के कार्यक्रम की श्रृंखला में दूसरे दिन कुमाउनी लोक चित्रकला ऐपण प्रर्दशनी का आयोजन एडम्स इण्टर कॉलेज के हॉल में किया गया। प्रर्दशनी का उदघाटन अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने किया। इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि ऐपण हमारे संस्कारों से जुड़े है वहीं यह कला युवा पीढ़ी के लिए आय का साधन भी बन रही है।
हेमन्त जोशी के निर्देशन में लगी प्रदर्शनी में 25 कलाकारों के ऐपण को प्रदर्शित किया गया है। जिसमे पचास वर्ष से अधिक आयु के कलाकारों और युवा कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शित है। प्रर्दशनी में बगेट से बनी धीरेंद्र पांडे की काष्ठ कला भी प्रदर्शित की गई है।
मनोज तिवारी ने एडम्स इण्टर कॉलेज मे चल रही चार दिवसीय ऐपण कार्यशाला का अवलोकन भी किया। हेमन्त कुमार जोशी ने कहा कि युवा कलाकारों के द्वारा किए जा रहे कुछ सार्थक प्रयोगो से आशा की जा सकती है की ये कला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी एडम्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गीतों की प्रस्तुतियां भी दी।
कार्यशाला में हल्द्वानी से आये 8 युवा कलाकार सोनू शर्मा,खुशी पलरी,रीतिका भट्ट,कुलदीप कुमार,कवीश नबियाल दायित्व कुशवाहा,अक्षिता पांडे,प्रज्ञा शाह,सांची में प्रशिक्षण ले रहे है,वहीं प्रर्दशनी में उनका कार्य भी प्रदर्शित किया गया है। दूसरे दिन कार्यशाला में 55 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
संस्था के सचिव कमल पांडे ने बताया की एडम्स इंटर कॉलेज के हॉल में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर डॉ निर्मल जोशी,राजेन्द्र तिवारी,पूरन रौतेला,हर्षिता तिवारी,कार्तिक लोहनी,कमल पांडे,नमिता टम्टा,ममता,शगुन त्यागी,धीरेन्द्र पांडे आदि उपस्थित थे।