उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है। जहां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों और पार्टी कार्याकर्ताओं की भीड़ लग गई। जहां लोगों ने नम् आंखों से नेता जी को श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इटावा और मैनपुरी से भी हजारों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचक समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांचलि दी और अखिलेश यादव को ढांढस बढ़ाया। मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचने पर तमाम नेताओं का सैफई पहुंचना जारी है। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। बताया जा रहा हैं उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी भी शामिल हो सकते है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार 10 अक्टूबर को सुबह 8:16 बजे अंतिम सांस ली। उनके बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।
मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बसपा प्रमुख मायावती,गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम बड़े नेताओं ने दुःख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव के साथ की अपनी पुराने तस्वीरें भी ट्वीट की हैं।