उत्तराखंड में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनों में 10 लोगों की मौत,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने व्यक्त की संवेदना

0
1166

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। 5 जून को यमुनोत्री में मध्य प्रदेश के 25 यात्रियों को मौत की खबर से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि गुरुवार को  टिहरी ज़िले में घनसाली घुट्टू रोड पर पिकअप वाहन खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत की खबर आई और देर रात नैनीताल ज़िले में ओखलकांडा में भी एक जीप के खाई में गिर जाने से 5 लोगों की मौत खबर है।

टिहरी जिले के घनसाली घुट्टू रोड पर गुरूवार को एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से उसमे सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चालक सहित तीन लोग घायल हैं। घायलों को ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ की मदद से पीएचसी पिलखी ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

गुरूवार को पहली दुर्घटना दोपहर में घनसाली घुट्टू मोटर मार्ग पर पोखार गांव के समीप हुई। जहां पिकअप वाहन संख्या यूके-14 टीए 0932 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। जिससे उसमें सवार पांच लोग लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्रमीदत्त उम्र 66 वर्ष ग्राम सौड,प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 44 वर्ष ग्राम सौड़,गुणानंद पुत्र चिंतामणि उम्र 65 वर्ष ग्राम सौड़,बिहारीलाल पुत्र श्योला लाल उम्र 65 वर्ष ग्राम सौड़ और हेमादेवी पत्नि चन्दर सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम सौड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। घायलों में विजय राम नौटियाल 64 वर्ष,राजेन्द्र सिंह 36 वर्ष,निवासी सो़ड भिलंग और चालक बच्चन सिंह वर्ष 63 को ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ की मदद से खाई से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में भर्ती कराया गया है।

घनसाली घुट्टू मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना के बाद के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे में मृतकों के प्रति क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह,प्रमुख बसुमती घणाता,पूर्व विधायक भीमलाल आर्य एवं नरेंद्र डंगवाल ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने हादसे में घायलों के उपचार हेतु हरसंभव मदद की बात कही।

दूसरी दुर्घटना नैनीताल जिले के दुर्गम मिडार क्षेत्र में हुई है। जहां हल्द्वानी से सवारी लेकर जा रही एक बोलेरो गहरी खाई में गिर। इस हादसे में 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या ग्राम सभा के कोरा तोक के पास इस बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीमें देर रात मौके पहुंचीं। जिसके बाद गहरी खाई से लोगों को बाहर निकाल गया। घायल हुए बोलेरों के ड्राइवर को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी घटनास्थल पर मौके पर पहुंच चुके है।

ओखलकांडा ब्लॉक में हुए इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में दुख की लहर दौड़ गई। स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ ने मृतकों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी और ओखलकांड में हुई सड़क दुर्घना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नैनीताल जनपद के ग्राम अधौड़ा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की दु:खद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।