उत्तराखंड-जस्टिस विपिन सांघी बने नैनीताल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

0
660

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायधीश की सलाह पर उत्तराखंड समते पांच हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की है। इस क्रम में दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश विपिन सांधी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किये गये आदेश के अनुसार जस्टिस एस एस शिन्दे राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश,जस्टिस विपिन सांघी उत्तराखंड हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश,जस्टिस अमजद ए सैयद को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश,जस्टिस आर एम छाया को गुवाहाटी हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस उज्ज्वल भुयान को तेलंगाना हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया हैं।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्य न्यायधीश राघवेंद्र सिंह चौहान के बाद यह पद रिक्त था। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी को उत्तराखण्ड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 19 जून को विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से नियुक्ति आदेश का गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है।