उत्तराखंड के बागेश्वर से दुःखद खबर आ रही है। जहां कपकोट में बड़ा हादसा हो गया,जिसमें 5 पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि 15 अन्य लोग घायल बताते जा रहे है। घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा हैं कि बागेश्वर के शामा के समीप फरसाली के बेटोप नाले में दो टूरिस्ट वाहनों के चालक संतुलन खो बैठे। जिसमें 5 पर्यटकों की मौत की सूचना है। जो बंगाल के बताए जा रहे है,जबकि 15 पर्यटक घायल हो गए है।
दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक टूरिस्ट वाहन अचानक सड़क पर पलट गया। जिसके बाद पीछे से आ रहा दूसरा वाहन उससे टकराकर गहरी खाई में जा गिरा। यह वहान मुनस्यारी से कौसानी आ रहा। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें घटनास्थल को पहुंच गई हैं। स्थानीय नागरिकों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य जा रही है।