उत्तराखंड-रुद्रपुर के आजाद नगर में गैस रिसाव से कई लोग बेहोश,कई आईसीयू में भर्ती,राहत-बचाव कार्य जारी

0
550

उत्तराखंड में ऊधमसिंहनगर जिले के आजाद नगर ट्रांजिट कैंप से बड़ी खबर आ रही है। जहां आज सुबह कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण कई लोगों की बेहोशी की खबर आ रही है। इसी के साथ कई लोगों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी है।

बताया जा रहा हैं कि सुबह आपदा कंट्रोल रूम रुद्रपुर,जनपद उधमसिंहनगर से एसडीआरएफ (SDRF) को सूचना प्राप्त हुई की आजाद नगर ट्रांजिट कैंप में गैस रिसाव हो रहा है। जिसके बात एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ (SDRF) टीम ने निरीक्षक बालम सिंह के नेतृत्व में   तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। टीम की त्वरित कार्यवाही से किसी प्रकार की जनहानि नहीं खबर नहीं है। लेकिन बताया जा रहा हैं कि इस गैस रिसाव में 35 लोग बेहोश हो गए है। जबकि कुछ लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया।

एसडीआरएफ के निरीक्षक बालम सिंह बजेली ने बताया कि उक्त सिलेंडर 45 से 50 लीटर का था। जिसका पाइप कट जाने से गैस रिसाव हो रहा था। उक्त सिलेंडर को जंगल में ले जाया गया है। ताकि कोई जनहानि नहीं हो।