औली में नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप के पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग में हिमाचल प्रदेश का दबदबा

0
891

जोशीमठ में औली के विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी स्की स्लोप पर राष्ट्रीय स्की और स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप-2022 का उद्घाटन नंदा देवी स्की ढलान,पर्वतारोहण और स्की संस्थान (एम एंड एसआई),आईटीबीपी औली में उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ.एस एस संधू ने किया। इस चैंपियनशिप में आईटीबीपी (ITBP) सेना और विभिन्न राज्यों की 18 टीमें भाग ले रही हैं।

तीन दिवसीय नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप में पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग की जाइंट सलालम प्रतियोगिता में 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके पुरुष वर्ग में सेना व महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने परचम लहराया।

नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता का 9 फरवरी को समापन होगा। इस गेम्स का आयोजन स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन, आई टी बी पी एवं पर्यटन विभाग के सौजन्य से सयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस बार ओली में समय से बर्फवारी होने से शीतकालीन स्कीईंग गेम्स का सफल आयोजन हो पाया। कई बार ओली में कम बर्फबारी होने के कारण नेशनल एवं इंटरनेशनल  गेम्स भी रदद् हुए हैं।