देवभूमि में इंडक्शन प्रोग्राम के साथ नए शैक्षिण सत्र की शुरुआत

0
1160

देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के वर्ष 2021 शैक्षणिक सत्र की शुरूआत‘‘ओरिएंटेशन’’ कार्यक्रम के साथ हुई। 30 सितंबर तक चलने वाले ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम के पहले दिन छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। पहले दिन छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया। समूह निदेशक डॉ मनीष प्रतीक ने नवागन्तुक छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को नए सत्र में प्रवेश पर शुभकामनाएँ दी।

ओरिएंटेशन के दौरान संस्थान में बच्चों को उनके चुने हुए कोर्स की जानकारी दी गई और उनके सर्वांगीण विकास पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वय पर बल दिया जाएगा । निदेशक अनुसंधान डॉ आर के त्रिपाठी ने कहा कि इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान छात्रों को अपने परिवार और देश दोनों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझने और उसे पूरा करने के लिए तैयार किया जाएगा।

संस्थान में देश के अलग अलग क्षेत्रों से आये हुए छात्रों ओर अभिभावकों ने पाठ्यक्रम को सराहा और इंडक्शन कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।