ऋषिकेश-आजादी के 75वें वर्ष पर भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा उत्तराखंड इकाई द्वारा ‘ढाई आखर प्रेम’ पर सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन

0
724

आजादी के 75वें वर्ष पर में भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा उत्तराखंड इकाई द्वारा ‘ढाई आखर प्रेम’ पर एक सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन ऋषिकेश में किया गया। चंद्रभागा पुल से शुरू हुई यह यात्रा चंद्रेश्वर नगर में संपन्न हुई। बाद में नुक्कड़ सभा में तब्दील हुई इस सांस्कृतिक यात्रा मसूरी से आई इप्टा की टीम ने जनगीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब के रागी जत्थे द्वारा भी ढाई आखर प्रेम पर संगत की गई।

इप्टा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य हमारी साझा विरासत,साझा संस्कृति के साथ-साथ अमन चैन को कायम रखना है। सतीश कुमार ने बताया कि है ये यात्रा रायपुर छत्तीसगढ़ से शुरू होकर 22 मई को इंदौर में समाप्त होगी।

भारतीय जन नाट्य संघ द्वारा आयोजित यह सांस्कृतिक यात्रा 9 अप्रैल से 22 मई तक पूरे देश में जगह-जगह आयोजित की जा रही है।

इस यात्रा में राजेश शर्मा,सुधीर डोभाल,संजीव बचवाण,वीरेंद्र शर्मा,जगदीश कुलियाल,वेदप्रकाश शर्मा सतीश धौलाखंडी,धर्मानंद लखेड़ा,विनोद सेमल्टी,जयेंद्र रमोला,हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह,हरिनारायण राजभर,राजपाल यादव व चंद्रपाल आदि ने शिरकत की।