नये साल पर धामी सरकार ने की तोहफों की बरसात,कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों पर लिया फैसला

0
1022

शुक्रवार को हुई धामी कैबिनेट की बैठक में नये साल पर धामी सरकार ने तोहफों की बरसात की,कैबिनेट बैठक 25 प्रस्तावों पर फैसला लिया गया। जिसमें पुलिस ग्रेड पे 4600 करने और पीआरडी जवानों के मनादेय के मामले में सीएम धामी को फैसला लेने का अधिकार दिया गया है। वृद्धावस्था व विधवा पेंशन में भी 200 रुपये की वृद्धि की गई है

  • वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में सरकार के जरिए डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में जायेगा पैसा
  • बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत निविदाएं में अनुबंध करने के लिए कमेटी गठित की गई है
  • केदारनाथ में मकान बनने के लिए ऊँचाई की सीमा में संशोधन किया गया
  • उत्तराखंड विशेष विकास छेत्र पर्यटन नियमावली को मंजूरी
  • दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार पोर्टल के माध्यम से चलाई जा सकेगी, नियमावली में संशोधन को मंजूरी
  • उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा नियमावली में संशोधन
  • विधवा व वृद्धा पेंशन को 1200 से बड़ा कर 1400 रूपये किया गया है। यह पेंशन पति पत्नी दोनों को मिलेगी
  • एलटी भर्ती में 25 फीसदी पद बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव को पूरी रिपोर्ट देने के लिए किया अधिकृत
  • आज यानि 1 जनवरी 2022 से अस्पतालों में पंजीकरण व भर्ती शुल्क, रेडियोलाजी व पैथोलाजी की जांच दरों समेत यूजर चार्ज बढ़ाने का फैसला स्थगित
  • नगर निगम और नगर पालिका के क्षेत्र में विस्तार वाले जगहों पर व्यवसायिक कर लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है
  • नरेन्द्र नगर में विधि संस्थान स्थापित करने को स्वीकृति, पांच वर्षीय कोर्स की सुविधा
  • सभी सरकारी डिग्री कालेजों और हर ब्लाक के एक इंटर कालेज में होगी योग प्रशिक्षकों की तैनाती, 214 पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे
  • उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग अराजपत्रित सेवा नियमावली संशोधन को स्वीकृति, वर्षवार योग्यता क्रम के आधार पर चयन का निर्णय
  • बाजपुर चीनी मिल में मृत मजदूरों के आश्रितों को रोजगार देने के लिए अधिकारियों को उचित रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया
  • अतिथि महिला शिक्षकों को मिलेगा मातृत्व अवकाश, नई नियुक्ति व पदोन्नति से हटाए जाने वाले अतिथि शिक्षकों को गृह जिलों में रिक्त पदों पर तैनाती में वरीयत
  • सरकारी डिग्री कालेजों में पीजी कक्षाओं के लिए 35 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पर गेस्ट फैकल्टी रख सकेंगे प्राचार्य