केदारनाथ-रांसी ट्रैक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से 2 सदस्यों के ट्रैक में फंसने की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने टीम ने इन दोनों को रेस्क्यू कर लिया है। लेकिन इनमें से एक सदस्य की मौत हो गई है। जिसका नाम आलोक विश्वास पुत्र बाबुल विश्वास उम्र 34 वर्ष,सगुना,पश्चिम बंगाल के निवासी के रूप में हुई है। दूसरे व्यक्ति विक्रम मजूमदार पुत्र बिमान मजूमदार उम्र 38 वर्ष,जो 24 परगना,पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।
एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि केदारनाथ रांसी ट्रेक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से 2 सदस्यों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर चलने में असमर्थ होकर ट्रैक में ही फंस गए है। जबकि 8 लोगों के पोर्टरों सहित वापिस लौट आए है। जिसके बाद SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
इसके बाद एसडीआरएफ द्वारा ट्रेक पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उच्चतुंगता क्षेत्र में पैदल ही गहन सर्चिंग करते हुए केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला गया।
इन दो पर्यटकों में से एक की मृत्यु हो गयी थी,जबकि दूसरे का स्वास्थ्य खराब था। एसडीआरएफ (SDRF) टीम के जवानों द्वारा बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल रेस्क्यू करते हुए श्री केदारनाथ पहुँचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।