
देहरादून के सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के गेट पर एक युवक ने कॉलेज की एक छात्रा को गोली मार दी। जिससे इस छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक युवती का नाम वंशिका बंसल बताया जा रहा है। जो हरिद्वार की निवासी है।

घटना गुरूवार की बताई जा रही हैं,जहां देहरादून के सिद्धार्थ लॉ कॉलेज की छात्रा को गोली मारी गई है। शामली के रहने वाले युवक आदित्य तोमर ने अपनी कॉलेज की छात्रा वंशिका की गोली मार कर हत्या कर दी है। आरोपी युवक अभी फरार चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद मौके पर एसपी सिटी समेत भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि गुरूवार को उन्हें रायपुर थाने क्षेत्र के अंतर्गत सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ कालेज के गेट पर गोली चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला की शामिल निवासी आदित्य तोमर ने कॉलेज में पढ़ने वाली वंशिका पर गोली चला दी है। जिसे मौके से अस्पतला ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।