कैबिनेट मंत्री,गणेश जोशी ने विधानसभा में विधिवत संभाला कार्यभार

0
845

औद्योगिक विकास, सैनिक कल्याण, एम एस एम ई, तथा खादी ग्राम उद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज अपने विधानसभा स्थिति कार्यालय मैं हवन पूजन के उपरांत विधिवत कार्यभार संभाला। उनके राजनीतिक गुरू कैंट विधायक हरबंस कपूर एवं भाजपा नेता प्रकाश सुमन ध्यानी ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया।

विधानसभा भवन के द्वितीय तल में आवंटित कार्यालय कमरा नंबर 117 और 119 में पूजा अनुष्ठान के उपरांत नवगठित तीरथ सरकार के मंत्री गणेश जोशी द्वारा मंत्री पद का कार्यभार ग्रहण किया तथा औद्योगिक विकास विभाग से संबंधित फाइलों का निस्तारण भी किया।

कैबिनेट सहयोगी एवं वरिष्ठ मंत्री, बंशीधर भगत, अरविंद पांडे, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक हरवंश कपूर, खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित, कैलाश पंत, ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाईं, देहरादून के महापौर, सुनील उनियाल गामा द्वारा भेंट कर उन्हें बधाई दी गई। इस अवसर पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।