उत्तराखण्ड में भारी बारिश का कहर,टिहरी में डोबरा चांठी पुल पर आया भारी मलबा,कई जगह टूटे सड़क मार्ग

0
1275

उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। पिछले दो-तीन दिन से उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसकी भविष्यवाणी मौसम विभाग ने पहले ही कर दी थी। मौसम विभाग अगले पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 और 12 जुलाई को उत्तराखण्ड में ऑरेंज अलर्ट और 13, 14 और 15 जुलाई को येलो अलर्ट रहेगा। यानि अगले 5 दिनों तक राज्य में लगातार भारी बरसात होने के आसार हैं।

पहाड़ पर लगातार हो रही बारिश के चलते टिहरी गढ़वाल के कीर्ति नगर ब्लाक में एन एच 58 पर बने जुयालगढ पुल को ख़तरा पैदा हो गया है। लगातार बारिश के कारण ऊफनते गदेरे से पुल के पिलर को नुक़सान पहुंचाना शुरु हो गया है। बारिश के चलते सड़क पर खड़ी कार ऊफनते गदेरे में बह गयी। ग़नीमत रही की कार में उस समय कोई व्यक्ति सवार नहीं था। तेज बारिश के चलते ज़ूयाल गढ़ क्षेत्र लोगों के खेत-खलिहान भी बह गए है। कई सड़कों के टूटने से इस क्षेत्र का संपर्क अन्य जगह से टूट गया है।

इसी के साथ तेज बारिश से टिहरी झील के ऊपर बने डोबरा चांठी पुल पर भारी मलबा आ गया है। जिसके चलते यहां पर लंबा जाम लगा हुआ है। मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई है। जिससे लमगांव से ऋषिकेश और ऋषिकेश से प्रताप नगर आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस जाम में बड़ी संख्या में लोगों फंसे हुए है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई के अधिकारी सड़क खोलने का प्रयास कर रहे है।

इसी के साथ उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते कई राष्ट्रीय राज मार्ग बंद हो गए है। कई गांव ऐसे है जिनका संपर्क तमाम शहरों से टूट गया है। मौसम विभाग आने वाले दो चारों दिनों में उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।