पिथौरागढ़ में बहुउद्देश्यीय विधिक एवं चिकित्सकीय जागरूकता शिविर का आयोजन,हंस फाउंडेशन ने चिकित्सा शिविर में जरूरतमंद लोगों को प्रदान किया जरूरी सामान

0
965

पिथौरागढ़ में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हंस फाउंडेशन के सौजन्य से बहुउद्देश्यीय विधिक,चिकित्सा,साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में का आयोजन किया गया। जिसमें रविवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल हुए। उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज उदय उमेश ललित के साथ उत्तराखंड हाईकोर्ट के भी कई जज इस आयोजन में मौजूद रहे।

इस मौके पर किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि देश के आम आदमी को न्याय हर कीमत पर मिले। इसके लिए वह अंग्रेजो के दौर से चले आ रहे कई बेतुके कानूनों में बदलाव भी करने जा रहे हैं। आम आदमी और न्याय के बीच दूरी हर कीमत पर कम होनी चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड स्टेट लीगल अथॉरिटी के काम की काफी सराहना भी की।

उन्होंने कहा कि मैं भी पहाड़ का निवासी हूं। इसलिए मुझे मालूम हैं कि दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में न्याय सुलभ कराना आसान नहीं है। इसके बावजूद उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण आम जनता तक न्याय पहुंचाने में पूरे देश में पहले स्थान पर रहा है। इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।

हंस फाउंडेशन ने चिकित्सा शिविर में जरूरतमंद लोगों को प्रदान किया जरूरी सामान

पिथौरागढ़ में देव सिंह मैदान में बहुउद्देश्यीय विधिक,चिकित्सा,साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में हंस फाउंडेशन ने पिथौरागढ़ के दूरगामी क्षेत्रों से आए जरूरतमंद ग्रामीणों को हियरिंग एड (कान की मशीन),व्हीलचेयर ,बैसाखी एवं नेत्र चिकित्सकों के माध्यम से चश्में वितरित किए। विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हंस फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस बहुउद्देश्यीय विधिक,चिकित्सा,साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिन्होंने हंस फाउंडेशन की सेवाओं के लिए माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया।

आपको बता दें पिछले दिनों पिथौरागढ़ जिले के धारचूला स्थित जुम्मा गांव में बादल फटने से व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ था। दर्जनों घर जमीदोंज हो गए थे। ऐसे संकट के समय हंस फाउंडेशन ने जुम्मा के आपदा प्रभावितों के लिए सर्वप्रथम राहत सामाग्री पहुंचाई थी। स्वत:संज्ञान लेते हुए मंगला माता जी एवं भोले जी महाराज ने आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामाग्री भेजी थी। बहुउद्देश्यीय विधिक,चिकित्सा,साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में जुम्मा गांव और उसके आस-पास के क्षेत्रों से कई ग्रामीण पहुंचे थे। जिन्होंने हंस फाउंडेशन की सेवाओं के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।