Pauri Garhwal:-शरारती तत्वों की अब खैर नहीं,पौड़ी पुलिस की बड़ी पहल,पिंक यूनिट स्क्वायड ने स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के प्रति बढ़ाया आत्मविश्वास

0
21

पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्कूल,कॉलेजों ओर शैक्षणिक संस्थानों में जाकर उनके खुलने व बन्द होने के समय स्कूली छात्राओं से वार्तालाप कर उनमें सुरक्षा की भावना को बनाए रखने के निर्देश निर्गत किए गए है। साथ ही छात्राओं को स्कूल खुलने और बंद होने के दौरान परेशान करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गए है।

जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाने पर दो पिंक यूनिट स्क्वायड का गठन किया गया है जिनके द्वारा आज राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज स्वर्ग आश्रम जोंक तथा राजकीय इंटर कॉलेज नीलकंठ में स्कूली छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया गया तथा छात्राओं को मौके पर बाल सुरक्षा,महिला सुरक्षा संबंधी अपराधों की सजकता के विषय में जन जागरूक किया गया साथ ही छात्राओं को मौके पर जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए हैं। जिससे छात्राओं के मध्य सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास जागृत हो सके,साथ पिंक यूनिट टीम के द्वारा छात्राओं को किसी भी अपरिहार्य स्थिति में होने पर मदद के लिए 112 पर कॉल करने के लिए भी बताया गया है।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की पिंक यूनिट स्क्वायड थाना क्षेत्र के स्कूलों के आस पास में लगातार निगरानी कर रही है,और यदि कही पर कोई शरारती तत्व और मनचले नजर में आते है,तो उनके विरुद्ध विधिनुसार कढ़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। लक्ष्मणझूला पुलिस के द्वारा गठित पिंक यूनिट को लेकर स्थानीय अभिभावकों और संभ्रांत नागरिकों ने प्रासंगिक बताया है।

पौड़ी पुलिस की पहल को सार्थक बताया है,पिंक यूनिट स्क्वायड में उप निरीक्ष दीक्षा सैनी,अपर उप निरीक्ष मनाली राठी म.का.प्रियंका का.देवेश मौजूद रहे। पिंक यूनिट स्क्वायड आगे भी लगातार थाना क्षेत्र के स्कूलों के आस पास में अभियान चलाकर कार्यवाही करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here