
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को अहमदाबाद में निधन हो गया। उन्हें सांस संबंधी दिक्कतों की वजह से बुधवार को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार सुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया। वे 100 साल की थीं। हीराबेन के पार्थिव शरीर को अस्पताल से प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया था। जहां पीएम मोदी ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “एक शानदार सदी भगवान के चरणों में टिकी है।”

अपनी मां हीराबेन की निधन की खबर सुनते ही प्रधानमंत्री मोदी सुबह ही गांधीनगर पहुंचे,जहां उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि दी और मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। पीएम मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के मुक्तिधाम में हिंदू रीति-रिवाज से किया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं। प्रधानमंत्री ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित देश-विदेश के नेताओं ने शोक प्रकट किया।
मां को अंतिम विदाई देकर,वीडियो कांफ्रेंसिं के जरिए राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी को अंतिम विदाई देने के बाद लगभग 2 घंटे बाद काम लौट आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में हो रही राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री आज यानि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरे पर रहने वाले थे। लेकिन शुक्रवार को सुबह प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है,लेकिन फिर भी मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देते हुए कहा कि मुझे पश्चिम बंगाल आना था,लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं। इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में आयोजित कार्यक्रम में जुड़े। उन्होंने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। साथ ही बंगाल में 7800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। वंदे भारत ट्रेन हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चलेगी। कार्यक्रम में शामिल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी की मां के निधन पर दुख जताया।