उत्तराखंड विधानसभा चुनावः-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 और 11 फरवरी को उत्तराखंड में करेंगे जनसभाएं,कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा भी तय

0
968

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए अब चार दिन शेष बचे है। इन चार दिनों में हर राजनैतिक पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर कोशिश कर रहे है। इस क्रम में भाजपा उत्तराखंड के श्रीनगर और अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी में जुटी हैं,तो कांग्रेस राहुल गांधी की रैली की तैयारी कर रही है।

उत्तराखंड में 10 और 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाएं तय हो गई है। पीएम मोदी 10 फरवरी को श्रीनगर विधानसभा और 11 फरवरी को अल्मोड़ा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए उत्तराखंड बीजेपी तैयारियों में जुटी है। इसी के साथ बताया जा रहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को भी उत्तराखंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री भी उत्तराखंड में चुनाव प्रचार कर रहे है। इस कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानि बुधवार को केदारनाथ व चौबट्टाखाल विधानसभा सीट पर चुनाव-प्रचार करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी आज उत्तराखंड पहुंच रहे है। नितिन गडकरी आज उत्तराखंड बीजेपी का दृष्टिपत्र जारी करेंगे।

कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी 10 फरवरी को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे है। राहुल गांधी की मंगलौर और जागेश्वर विधानसभा में चुनावी रैली की तैयारी की जा रही है। राहुल गांधी 10 फरवरी को 12:00 बजे मंगलौर में और 3:00 बजे जागेश्वर में पब्लिक मीटिंग पब्लिक मीटिंग करेंगे।