उत्तराखंड-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

0
572

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर बुधवार मुहर लगी। जिसमें कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग में रखे गए 1662 संविदा कर्मचारियों को 6 माह का सेवा विस्तार दिया गया है। इस के साथ उत्तराखंड के स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक छात्रों को स्वास्थ्य और स्वच्छता का पाठ पढ़ाए जाने को मंजूरी दी गई है।

उत्तर प्रदेश परिवहन नियमावली के बदले अब उत्तराखंड परिवहन निगम अपनी नियमावली बनाएगा

केदारनाथ में 1 मंजिल की बजाय 2 मंजिल बनेंगी,जो भवन ठेकेदार नीचे वाली मंजिल बना रहा था। वही ठेकेदार ऊपर वाली मंजिल भी बनाएगा।

बदरीनाथ धाम में नए कार्यों के लिए है कंसलटेंसी एजेंसी को मेन पॉवर बढ़ाने की अनुमति दी गई है।

राज्य में 526 करोड़ के इंप्लीमेंट करने के लिए 70 पदों की स्वीकृति दी गई है

उत्तर प्रदेश से आये राजस्व विभाग में 7 पदों पर सुप्रीम कोर्ट के अनुसार पदोन्नति दी जाएगी

उत्तराखंड परिवहन निगम में 2400 अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति।

रेलवे बोर्ड को सभी विभागों को रेलवे लाइन,स्टेशन के आसपास की संपत्ति की जानकारी देनी होगी

उच्च शिक्षा विभाग में छात्र निधि नियमावली में कौशल मनी मामले में अगर वह एक साल बाद छात्र नहीं लेते हैं,तो उसे कॉलेज के विकास में खर्च किया जाएगा। जिस पर प्रिंसिपल का विवेकाधीन होगा।

कोरोन संक्रमण  के दौरान स्वास्थ्य विभाग में रखे गए 1662 संविदा कर्मचारियों को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है।

जायका प्रोजेक्ट में 526 करोड़ के लिए 70 नए पदों को स्वीकृति दी गई है।

उत्तराखंड में मकान खरीदने वालों को अब कोई दिक्कत नहीं होगी,समय से घर न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।