उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी,प्रेमचंद अग्रवाल समेत 8 मंत्रियों ने भी ली शपथ

0
938

पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। धामी को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से राज्य की बागडोर सौंपी है। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री के साथ 8 अन्य विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ,हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, असम के सीएम हिमांता बिस्वा सरमा,राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे,गोवा के होने वाले सीएम प्रमोद सावंत,मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान,गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल,हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर,त्रिपुरा के सीएम विप्लब देब समेत बीजेपी के तमाम नेता  मौजूद थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ जिन 8 विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनमें सतपाल महाराज,प्रेमचंद अग्रवाल,गणेश जोशी,डॉ.धन सिंह रावत,सुबोध उनियाल,रेखा आर्य,चंदन रामदास और सौरभ बहुगुणा शामिल हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहाड़ी टोपी में जैसे ही मंच पर दिखे तो शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाए। इससे पहले जब उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार अभिवादन किया और योगी के जय-जयकार के नारे लगाए।

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन व आपके सशक्त नेतृत्व में देवभूमि सुख,समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास का ‘मॉडल प्रदेश’ बनेगा। पुनश्च शुभकामनाएं!