उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ.कल्पना सैनी आज करेंगी नामांकन,10 जून को होगा मतदान

0
791

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में महिला और ओबीसी कार्ड खेलते हुए डा.कल्पना सैनी को राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। कल्पना सैनी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि सैनी दोपहर बाद दो बजे विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करेंगी।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा द्वारा राज्यसभा के लिए घोषित उम्मीदवार डॉ.कल्पना सैनी आज दोपहर 2 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पूर्व 12 बजे भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों को भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक में बुलाया गया है। नामांकन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम,प्रदेश सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा,प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी डॉ.कल्पना सैनी के नामांकन से पहले पार्टी मुख्यालय से विधानसभा तक पार्टी कार्यकर्ता जुलूस भी निकालेंगे। भाजपा ने राज्यसभा की खाली हो रही सीट पर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री पृथ्वी सिंह विकसित की बेटी डॉ.कल्पना सैनी को टिकट दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के कहना है कि कल्पना सैनी को राज्यसभा का टिकट देकर भाजपा ने ओबीसी समाज का मान बढ़ाया है। भाजपा ने यह सिद्ध कर दिया है कि पार्टी से जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का यहां सदैव सम्मान होता है। रुड़की में ईदगाह चौक स्थित के होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा उत्तराखंड में राज्यसभा सीट पर भाजपा ने डॉ. कल्पना सैनी को टिकट देकर समस्त ओबीसी समाज का मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज के लिए जो कार्य किये हैं उसकी कल्पना भी नही की जा सकती थी। अपनी केबिनेट में 27 मंत्री ओबीसी समाज से लिये, नीट में 27 प्रतिशत का आरक्षण देने के साथ अनेक योजनाएं ओबीसी के लिए चलाई गई। कहा कि इससे सिद्ध होता है कि प्रधानमंत्री ने ओबीसी समाज का सदैव सम्मान किया है। इसके लिए हम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हैं।

पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि सैनी समाज की मांग थी कि हमारा कोई प्रतिनिधित्व राज्यसभा और लोकसभा में नहीं था। अब भाजपा संगठन ने इस मांग को पूरा किया तो वह प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने डॉ.कल्पना सैनी को राज्यसभा से प्रत्याशी बनाया। उन्हें प्रत्याशी घोषित नहीं किये जाने पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के फैंसले का स्वागत करते हैं और सभी एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री किरण चौधरी,प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप गिरी,जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल, डॉ.नाथीराम सैनी,सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।