Rishikesh:-द्वितीय नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता में पदक जीत कर लौटे विजेताओं का रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भव्य स्वागत

0
38

बुधवार को विस्थापित पशुलोक स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में 18 से 19 तक स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी स्थित चौक स्थित जय श्री फार्म में आयोजित हुई (पारंपरिक शॉटोकन खेल) द्वितीय नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता के पदक विजेताओं का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया।


प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में 9 राज्यों कि टीमों के लगभग 1000 से अधिक खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमें रेड फोर्ट स्कूल के छात्रो द्वारा कुल 14 पदक जीतकर जिसमें 5 स्वर्ण,6रजत,3कांस्य जीतकर उत्तराखंड राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया,प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर हरियाणा तथा तृत्तीय स्थान पर वेस्ट बंगाल राज्य के प्रतिभागी रहे।
प्रतियोगिता के पहले दिन रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कक्षा10 के विजेंद्र सिंह बिष्ट,तजिंदर सिंह ने स्वर्ण पदक,कक्षा 10 की वेदिका सैनी हासिल किया तथा द्वितीय दिन कक्षा 7 की मन्नत कोठरी,कक्षा 6 की विभूति राणा,कक्षा 6 के अक्षत पडियार,कक्षा 10 के ओम सजवान,कक्षा 8 के केनरिच ने स्वर्ण पदक जीतकर व कक्षा 7 की नैंसी रावत,आराध्या भंडारी व मन्नत कोठारी,कक्षा 4 की वेदिका पडियार ने रजत पदक जीतकर तथा कक्षा 8 के विनायक राणा,कक्षा 8 के सिद्धार्थ ने रजत पदक हासिल करके स्कूल का एवं उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक डॉ.शूरवीर सिंह बिष्ट द्वारा विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत करके उनका उत्साह वर्धन किया गया साथ ही उनके कराटे कोच विश्वनाथ राजपूत को भी बधाई दी गयी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अमित मंगाई,मनोज रावत एवं अन्य शैक्षणिक स्टाफ मौजूद थे।
कराटे कोच विश्वनाथ राजपूत ने यह बताया कि उपरोक्त खिलाड़ियों में से कुल 8 खिलाड़ियों का चयन नेपाल में दिनांक 24-05-2024 से 26-05-2024 को होने वाली 15वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हुआ है जिसके लिए यह छात्र-छात्राएं कल स्कूल से नेपाल रवाना होंगे जिम अदिति कोठारी,चिराग, केनरिच,सिद्धार्थ,अरनव सिंह,विभूति राणा,विनायक राणा एवं तजिंदर सिंह शामिल है।