जनपद टिहरी गढवाल के विकास खंड भिलंगना में राइजिंग सन पब्लिक जूनियर हाई स्कूल घुत्तू भिलंग ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इस बार आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया। प्रातःविद्यालय में प्रबंधक राजेंद्र चौहान ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात प्रभात फैरी मैं सेना के तीनो अंगों कै सोर्य और पराक्रम को दर्शाने के साथ-साथ मां भारती को अग्रिम रखते हुऐ मुख्य बाजार घूत्तू में आर्कषक झांकियों के साथ प्रभात फैरी निकाली गई।
उसके बाद विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य अतिथियों कि गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुऐ। जिसमेँ मुख्य अतिथि राजेंद्र गुसाईं जेष्ठ उप प्रमुख,भजन रावत प्रतिनिधि जिला पंचायत,केदार रौथन,डॉ.चंदन सिंह चौहान,डॉ.जयदेव पैनुली,नरेश तिवारी, केदार त्रिकोटिया,राजू त्रिकोटिय,हरेंद्र चकरियाल,अंजू कंडारी, मीना पंवार,कुंवर सिंह,अनंतराम भट्ट,पदाधिकारी एवं सदस्य विद्यालय प्रबंधन समिति,अध्यापक अभिभावक संघ मोजूद रहे
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र चोहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव यानि आज़ादी की ऊर्जा का अमृत,आज़ादी का अमृत महोत्सव यानि- स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत। आज़ादी का अमृत महोत्सव यानि नए विचारों का अमृत। नए संकल्पों का अमृत। आज़ादी का अमृत महोत्सव– आत्मनिर्भरता का अमृत।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुऐ कहा ये महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है। ये महोत्सव, सुराज्य के सपने को पूरा करने का महोत्सव है। ये महोत्सव,वैश्विक शांति का विकास का महोत्सव है। समस्त विद्यालय परिवार जिसमें गजेंद्र भारती (प्रधानाचार्य),संजय चौधरी,सती उनियाल,पूजा राणा,अंजली धनाई,मनीषा ने अतिथियों का स्वागत तिरंगे बैज अलंकरण कर के सभी बच्चों को पुरूस्कार वितरित किए।