Rudraprayag Accident:-बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा,पर्यटकों को ले जा रही बस अलकनंदा नदी में गिरी,03यात्रियों की मौत,10 लापता

0
59

रुद्रप्रयाग में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जहां धोलतीर के पास टेंपो ट्रेवलर जिसमें यात्री चारधाम यात्रा पर आए थे। यह दुर्घटनाग्रस्‍त होकर अलकनंदा नदी में गिर गया है। इसमें 18 यात्री सवार बताए जा रहे है। इस भीषण हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई,जबकि 10 यात्री अभी लापता हैं,जिनकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद पांच से छह यात्री छिटककर नीचे गिर गए। बस गिरने की सूचान मिलने पर बचाव और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

बताया जा रहा हैं कि दुर्घटनाग्रस्‍त वाहन टेंपो ट्रेवलर है। इसमें लगभग 18 यात्री सवार थे। जिनमें से 9 यात्री अभी भी लापता है। जिनकी तलाश में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ और स्‍थानीय पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बस में सवार यात्री राजस्‍थान से चारधाम यात्रा पर आए थे। शरुआती जानकारी के मुताबिक,यह वाहन रुद्रप्रयाग से ऊपर की ओर जा रहा था,जो अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया।

यह दुर्घटना रुद्रप्रयाग के धोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास हुई है। जहां 31 सीटर वाहन (UK08 PA 7444)दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे से सीधे अलकनंदा नदी में गिर गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने और नदी में समाने से पूर्व इस वाहन में सवार कुछ लोग छिटक गए,जिनको रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर पर लाया गया। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया है।
आपको बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के कई हिस्‍से में तेज बारिश हो रही है। इसकी वजह से नदियां लबालब हैं। बारिश के चलते भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं।