बेतालघाट के शिवराज सिंह ने बढ़ाए कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ,हैण्ड सेनिटाईजर, मास्क, आक्सीजन व पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर और फूड सप्लीमेंट कर रहे है प्रदान

0
1079

अमेरिका में रह रहे उत्तराखंड एसोसिएशन आँफ नार्थ अमेरिका संस्था के सदस्य व मूल निवासी मल्लागाव, ऊँचाकोट, बेतालघाट, नैनीताल शिवराज सिंह बोहरा ने बेतालघाट विकास खंड में कोविड-19 से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए सहायता व बचाव सामग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु समाज सेवी कुलवंत सिंह जलाल के नाम आर्थिक पैकेज भेजा है। जिससे कुलवंत सिंह जलाल ने कोविड 19 राहत व बचाव कार्यों हेतु विभिन्न माध्यमों से हैण्ड सेनिटाईजर, मास्क, आक्सीजन व पल्स आक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, फूड सप्लीमेंट खरीदकर आज से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियो व फ्रंट लाइन वर्करों को वितरित करना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बर्धौ के प्रभारी चिकित्सक डा.राजेश त्रिपाठी को मल्ला बर्धौ, तल्ला बर्धौ, प्रधान प्रतिनिधि चापड, दीपक सिंह पडियार को बेतालघाट व करम सिंह बोहरा स्मृति बाल एव शिशु मन्दिर बेतालघाट के प्राचार्य सत्यवली जी को ग्रामीण क्षेत्रों में राहत व बचाव सामग्री वितरित किये जाने हेतु भेंट की गयी। बेतालघाट से सामग्री वितरित किये जाने का कार्य सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य सत्यवली जी व कुलवंत सिंह जलाल के सयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा।

शिवराज सिंह बोहरा ने कुलवंत सिंह जलाल को टेलिफोनिक वार्ता कर आश्वस्त किया कि भविष्य में भी राहत व बचाव सामग्री में किसी भी प्रकार की कमी होने पर वह और उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका संस्था यथासंभव मदद का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें कि बेतालघाट क्षेत्र में कोविड -19 से सर्वाधिक प्रभावित गाँव मल्लागाव,  तल्लागाव, धनियाकोट, सिमलखा,  बर्धौ, बेतालघाट बाजार  तिवारी गांव इस समय  महामारी से चपेट में हैं। क्षेत्र के लोगों, समाजसेवियो व जनप्रतिनिधियों ने उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका संस्था के इस प्रयास को काफ़ी सराहनीय व पुण्य कार्य बताया और शिवराज सिंह बोहरा व उत्तराखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका संस्था का आभार व्यक्त किया गया है।

यह खबर कुछ खास है