वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गुडगांव में सेलिब्रेटी म्यूजिकल नाइट में गायक इक्का ने बिखेरा सुरों का जादू, जमकर थिरके शिक्षक और छात्र-छात्राएं

0
1112

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट,फरुखनगर, गुड़गांव के प्रांगण में ‘जेनिथ 2022’ सेलिब्रेटी म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें गायक इक्का ने कॉलेज में आयोजित सेलिब्रेटी म्यूजिकल नाइट में गीत-संगीत का ऐसा समा बांधा कि सभी शिक्षक और विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम के बारे में कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में गायक इक्का ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उन्होंने फिल्मी व पंजाबी और हरियाणवी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा,जिस पर युवा छात्र वर्ग थिरक उठा। गायक इक्का ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। सिंगर इक्का के गीतों से कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राएं खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए,युवाओं ने अपनी सीटों से खड़े होकर डांस किया।

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी कुंवर निशांत सिंह ने इस आयोजन के बारे में बताया कि हम कॉलेज में समय-समय पर इस तरह के आयोजन को करवाते हैं। इस लिए की विद्यार्थियों के सर्वांगिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और मनोरंजन भी जरूरी है। उन्होंने कहा वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और मनोरंजन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

कॉलेज में एक सप्ताह तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में  रंगोली मेकिंग,पेपर कटिंग,पेपर मेकिंग,मेहंदी मेकिंग,टेक्नो फेस्ट और वर्ल्ड बास्केटबॉल लीग में कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभा का शानदार  प्रदर्शन किया। इसमें विजयी प्रतियोगियों को विजेता ट्राफी के साथ सर्टिफिकेट भी दिए गये।

इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर(सेवानिवृत्त) आर.के.कौशिश, डॉ. अजय कुमार डागर(प्राचार्य),कमल शर्मा,सहायक निदेशक(प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट),सुश्री मोनिका सैनी, डॉ.शमता चुग,डॉ.नेहा तोमर,गौतम विभागाध्यक्ष,मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं अंकित सेठी,विभागाध्यक्ष सिविल डिपार्टमेंट उपस्थित थे।