उत्तराखंड का ऋषिकेश,अपने तीर्थाटन,अध्यात्म व योग के लिए विश्व में विख्यात है। ऋषिकेश नगरी इन दिनों शीतलहर के बावजूद भी हॉट नजर आ रहा है। राज्य में चल रही चुनावी सरगर्मियों में ऋषिकेश विधानसभा का भी अपना महत्व है। इस विधानसभा पर पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में भाजपा लगातार काबिज होती आयी है। शायद यही वजह भी हैं कि इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल जीत को लेकर आस्वत दिख रहे है।
ऋषिकेश विधानसभा सीट का पर इस बार का चुनावी रण कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा है। बीते कुछ समय से स्थानीय मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही घेराबंदी भाजपा के लिए सोचनीय विषय बनता जा रहा है। हालांकि पूर्व के विधानसभा चुनावों में भी कई बार ऐसी स्थिति बनी तो जरूर,मगर राजनीति में माहिर प्रेमचंद अग्रवाल ने हर बार बड़ी जीत हासिल कर विरोधियों को करारी मात देने में सफल रहे।
ऋषिकेश विधानसभा में युवा चेहरे बन रहे है चुनौती
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में इस बार तमाम राजनैतिक दलों से प्रत्याशी घोषित युवा चेहरे कई दिग्गजों के लिए कड़ी चुनौती बन रहे है। युवा सोच और युवा संभावनाओं की इन चुनौतियों को पार करना बड़े-बड़े दिग्गजों के आसान नहीं है। ऋषिकेश के रण में भी कुछ इसी तरह की तस्वीर बनती दिख रही है। इस बार अन्य दलों के युवा प्रत्याशी ऋषिकेश के चुनावी रण में हलचल मचा रहे है।
कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने इस बार जयेंद्र रमोला को टिकट दिया है। जयेंद्र युवा होने के साथ ही पिछले लंबे वक्त से कांग्रेस को ऋषिकेश में पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे है। आप की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने डॉक्टर राजे नेगी को चुनावी मैदान में उतारा है। समाजसेवी डा.राजे सिंह नेगी की छवि क्षेत्र में एक ईमानदार और सशक्त चेहरे के तौर पर है। जो पहाड़ के पटल पर विकास की नींव रखने के वादों के साथ ऋषिकेश में निरंतर अपना जनाधार बढ़ा रहे है।
उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) की बात करें तो उत्तराखंड जन एकता पार्टी के संस्थापक सदस्य कनक धनाई इस सीट से ताल ठोक रहे है। स्थानीय लोगों के साथ खड़े रहते है,स्थानीय मुद्दों के लिए आवाज़ उठाना और जन-जन तक खुद को समर्पित करते हुए कनक धनाई निरंतर ऋषिकेश विधानसभा के लोगों की आवाज़ बनते जा रहे है। कनक धनाई पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र और पहाड़ के तमाम मुद्दों को लेकर आंदोलन करते रहे है। जिनमें उन्हें सफलता भी मिली और आज यही वजह भी हैं कि ऋषिकेश विधानसभा में यह युवा चेहरा कई दिग्गजों के लिए कड़ी चुनौती खड़ा कर रहा है। जिसे देखते हुए कहा जा रहा हैं कि इस बार ऋषिकेश विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम चौंकाने वाला हो तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।