रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के सीमावर्ती चिरबटिया क्षेत्र से बहुत ही दुःखद खबर आ रही है। यहां मिट्टी की ढांग में दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई है। यह महिलाएं घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। इस दौरान मिट्टी खोदते समय अचानक ढांग गिरने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा हैं रुद्रप्रयाग से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चिरबटिया की निवासी पांच महिलाएं एक टीले पर बनी गुफा में घर की लिपाई के लिए मिटटी की खोदाई कर रही थी,इसी दौरान भारी मात्रा में मिटटी ढह गई। जिससे तीन महिलाएं वहीं दब गई,जबकि बाहर की तरफ खडी दो महिलाएं भाग खडी हुई।
ग्रामीणों का कहना हैं कि जब देर शाम तक मिट्टी लेने गई महिलाएं गांव नहीं पहुंची तो,ग्रामीण और इन महिलाओं के परिजन इन्हें ढूंढने के लिए गए तो ग्रामीणों को इन महिलाओं के मिट्टी के अंदर दबे होने की सूचना मिली। जिसके बाद ग्रामीणों इस घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर थाना घनसाली राजस्व प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शवों को बाहर निकाला गया व पंचनामे की कार्यवाही के लिए भेजा।
घटना में मृतकों का विवरण –
1- आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह,उम्र 40 वर्ष,निवासी ग्राम लूठियाग,तहसील जखोली,जनपद रुद्रप्रयाग।
2- माला देवी पत्नी दर्शन सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी उपरोक्त।
3-सोना देवी पत्नी पूर्ण सिंह, उम्र 48 वर्ष, निवासी उपरोक्त।