उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 10वीं में टिहरी के मुकुल सिलवाल और 12वीं में दिव्या राजपूत ने किया टॉप

0
913

उत्तराखंड में उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के कार्यालय रामनगरमें शाम 4 बजे परिणाम घोषित किया। छात्रा अपना परिणाम ubse.uk.gov.in एवं uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस बार उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षाफल 10वीं में 77.74  प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत रहा है।

उत्तराखंड की बोर्ड परिक्षा में हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की दिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। छात्रों को परिणाम देखने के लिए उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन (UKBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाना होगा। जिस पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्र रोल नंबर के जरिए अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा-2022 का कुल परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 रहा। प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा के छात्र सुमित सिंह मेहता ने 96.60 अंक हासिल कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा के छात्र सुमित सिंह मेहता ने 96.60 अंक हासिल कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।

 सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7291 तथा प्रतिशत 5.70 रहा है।  

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 24055 तथा प्रतिशत 18.80 रहा है।

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48194 तथा प्रतिशत 37.68 रहा है।

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 19488 तथा प्रतिशत 15.23 रहा है

 प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा-2022 में जनपद बागेश्वर 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

इण्टर मीडिएट परीक्षाफल वर्ष-2022 की बात करें तो इण्टर मीडिएट परीक्षा-2022 का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.38 रहा।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस.वी.एम.आई.सी.मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक पाकर इंटरमीडिएट में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस.पी.वी.एम.आई.सी.गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहुगुणा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 484/500 कुल 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

 प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में विवेकानन्द वी.एम.आई.सी मण्डलसेरा,बागेश्वर के छात्र सुमित सिंह मेहता  ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आर.एल.एस.चौहान एस.वी.एम.आई.सी.जसपुर, ऊधम सिंह नगर के छात्र दर्शित चौहान ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की बात करें तो इनकी संख्या 4773 तथा प्रतिशत 4.27 रहा है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25358 तथा प्रतिशत 22.70 रहा है।

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 49025 तथा प्रतिशत 43.89 रहा है।

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 12048 तथा प्रतिशत 10.78 रहा है।

प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 में जनपद रूद्रप्रयाग 91.90 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

यहां करें अपना रिजल्ट चेक

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षाफल को www.uaresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है।