उत्तराखंड बोर्ड मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए थे। इस बार 10वीं और 12वीं के लगभग 2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस बार लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कक्षा 10वीं टॉप किया है। लड़को में शिवम मलेथा ने टॉप किया है,जिसने 500 में से 498 अंक मिले है शिवम ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इंटरमीडिएट की बात करें तो पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे और हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं की में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों,उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है,जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सफल छात्र-छात्राएं भविष्य में भी प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहेंगे तथा समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे।
उन्होंने कहा की जिन विद्यार्थियों के नतीजे आशा के अनुरूप नहीं आए हैं या सफल नहीं हो सके हैं वे कतई निराश न हों। उन्होंने कहा कि असफलता एक रुकावट नहीं है,बल्कि एक नया आरंभ का द्वार है। अपनी मेहनत और उत्साह के साथ आगे बढ़ें,पुनःमेहनत करें और अपने सपनों को पूरा करें।