यूकेडी नेता मोहन काला का थलीसैंण विकासखंड का 12 दिवसीय जनसंपर्क भ्रमण संपन्न,बड़ी संख्या में यूकेडी से जुड़े ग्रामीण और युवा

0
1000

उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष एवं गढ़वाल लोकसभा प्रभारी मोहन काला का थलीसैंण विकासखंड का 12 दिवसीय जनसंपर्क भ्रमण सफला पूर्वक सपन्न हो गया है। इस दौरान श्रीनगर विधासभा में मोहन काला के सानिद्ध में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और युवाओं ने यूकेडी दामन थामा। जिसके बाद विपक्षी दलों के पैर के नीचे से जमीन खिसकती नज़र आ रही है।

उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के देखते हुए यूकेडी नेता मोहन काला निरंतर श्रीनगर विधानसभा में भ्रमण कर रहे है। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा समर्थक जुट रहे है। जिसको देखते हुए राजनीतिक जानकारों का कहना हैं कि इस बार उत्तराखंड में यूकेडी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि यूकेडी जमीन से जुड़कर पहाड़ के जन मानस के समक्ष कांग्रेस-बीजेपी के बारी-बारी से सत्ता में भागीदारी के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत करवा रही है। जिसमें उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष एवं गढ़वाल लोकसभा प्रभारी मोहन काला मजबूत भूमिका निभा रहे है।

आपको बता दें कि मोहन काला थलीसैंण विकासखंड का जनसंपर्क कार्यक्रम 2 अगस्त को शुरू हुआ था। जो 12 अगस्त 2021 को  पट्टी ढौंडियालस्यूं के गुरफली गांव में जनसभा के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण,युवा और यूकेडी सर्मथक मौजूद रहे। जिन्होंने उत्तराखंड में यूकेडी को सत्ता में लाने के लिए संकल्प लिया और राज्य के विकास के लिए नयी सोच,नयी उमंग के साथ आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।

 2 अगस्त 2021 को दूधातोली वन्य अभ्यारण में बसे भगवान बिनसर महादेव के दरबार में पूजा अर्चना और भव्य भंडारे के साथ शुरू हुए मोहन काला के जनसंपर्क अभियान के लिए इस क्षेत्र के दूर-दूर के गांव से पहुंचे हजारों शिव भक्तों ने भगवान बिनसर महादेव का प्रसाद ग्रहण कर मोहन काला को विजय बनाने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की और ‘मोहन काला तुम आगे बढ़ो,हम तुम्हारे साथ है’ के नारों के साथ यूकेडी को उत्तराखंड में सत्ता में लाने के लिए संकल्प लिया।

इस जनसंपर्क कार्यक्रम में मोहन काला ने सबसे पहले पट्टी चौथान क्षेत्र के दैड़ागांव में लोगों से मुलाकत की,उनकी समस्याओं का जाना और उनके निवारण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के बावजूद भी यूकेडी नेता मोहन काला ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ तमाम चुनौतियों का सामन करते हुए श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के दूरगामी गांवों तक जनसंपर्क अभियान जारी रखा। लोगों की समस्याओं का सुना,उन्हें हल करने के लिए शासन-प्रशासन को अवगत कराया।

इस पूरे अभियान के दौरान मोहन काला के साथ श्रीनगर क्षेत्र से यूकेडी के कार्यकर्ता सेवानिवृत वीडियो जे पी काला,यूकेडी चौथान मण्डल अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टेन खीम सिंह भण्डारी,यूकेडी जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आलोक नवानी,यूकेडी पाबो ब्लाक अध्यक्ष दीपक कंडारी,यूकेडी थलीसैंण ब्लाक संगठन मंत्री दिनेश रावत मौजूद रहे।

पट्टी ढौंडियालस्यूं क्षेत्र के 12 दिवसीय भ्रमण के दौरान मोहन काला ने चौथान में 50 से अधिक गांवों और ढौंडियालस्यूं के लगभग 30 से अधिक गांवों में जनपसंपर्क कर लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का सुना,वह क्या चाहते है। किसी तरह क्षेत्र में विकास की योजनाओं का लाया जाए। तमाम मुद्दों पर चर्चा कर ग्रामीणों का भरोसा दिलाया की राज्य में यूकेडी की सरकार आने पर भू-कानून,युवाओं को रोजगार,स्वरोजागर के अवसर,स्वास्थ्य-शिक्षा और बिजली-पानी जैसी समस्याओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। श्री काला ने स्थानीय जनता को काले भू-क़ानून तथा स्थानीय मूल निवास के संबंध में अवगत कराया। साथ में यह भी बताया कि अगर क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल सत्ता में आती है तो शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,बिजली,पानी जैसे मुद्दे स्वतः सुधर जाएंगे। साथ ही स्थायी राजधानी गैरसैंण का मुद्दा भी हमारी प्राथमिकता में रहेगा।

श्री काला ने बतााया की जिस प्रकार अन्य राज्य जहां क्षेत्र पार्टियाँ राज कर रही हैं। उसी तरह हम भी क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। श्री काला ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र,गुजरात तथा देहरादून में दर्जनों फ़ैक्टरी लगाने का अनुभव प्राप्त है। हमारे प्रदेश में और विशेषकर पहाड़ों में जड़ी-बूटी,कृत्रिम तथा शुद्ध पानी तथा फल-फूलों का भण्डार है। अगर इन सब का सही इस्तेमाल किया जाए तो पहाड़ में कई उद्योग लग सकते हैं। तथा कई लाख लोगों को रोज़गार मिल सकता है। मोहन काला ने कहा कि कि पर्यटन की दृष्टि में हम पूरे देश में नंबर एक बन सकते हैं। क्यूँकि चार धाम,पाँच प्रयाग तथा खूबसूरत पहाड़ी और वादियों का भरमार यहीं उत्तराखंड में है। साथ में बाग़वानी तथा ऐनिमल-हजबैंडरी से भी आय तथा रोज़गार सर्जन किया जा सकता है क्यूँकि उत्तराखंड के पहाड़ों में इसका बहुत बड़ा मार्केट है।

इस मौके पर चौथान क्षेत्र मंडल अध्यक्ष भंडारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गांव-गांव में ढोल-दमाऊ,नगाड़े और बैंड-बाजे के साथ हमेशा मोहन काला जी  का स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस दौरान यूकेडी चौथान क्षेत्र मंडल और न्याय पंचायत बूंगीधार के पदाधिकारी बंसल जेंतवाल,श्याम सिंह बेलवाल,जगदीश रावत,राजेसिंह,हीरा सिंह राणा,जगत सिंह बेलवाल,भरत सिंह बेलवाल,सुबेदार नारायण सिंह जैंतवाल,त्रिलोक सिंह,मोहन सिंह रावत,पंकज बेलवाल थापला,वीरेन्द्र ढौंड,विनोद ढौंडियाल,भरत सिंह रावत चोपड़ा कोट, कलम सिंह रावत चोपड़ा कोट आदि शामिल रहे।

चौथान क्षेत्र भ्रमण के दौरान 8 अगस्त 2021 को बूंगीधार मिलन केन्द्र सभागार में यूकेडी चौथान मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया गया। यूकेडी चौथान न्याय पंचायत बूंगीधार का विस्तार,यूकेडी चौथान युवा मोर्चा का गठन,प्रवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष का चयन,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा का चयन,अनु प्रकोष्ठ का गठन,सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष का चयन किया गया। साथ ही श्याम सिंह बेलवाल को चौथान क्षेत्र का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहन काला ने पूरे भ्रमण के दौरान क्षेत्र की मातृशक्ति और युवाओं का भरपूर सहयोग मिला। साथ ही क्षेत्र के बुजुर्ग महिला-पुरूषों ने श्री काला पूर्ण विश्वास दिलाया कि वह  अब कांग्रेस और भाजपा जैसे राष्ट्रीय दलों की नाकामी से उब चुके हैं और उत्तराखंड में क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार देखना चाहते हैं।

अपने 12 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के समापन पर मोहन काला ने समस्त क्षेत्र वासियों और कार्यकर्ताओं का सफल भ्रमण हेतु दिल से आभार व्यक्त किया और साथ ही कहा कि जो भ्रमण कार्यक्रम नौगांव खिर्सू आपदा के कारण रद्द किया गया था। वह समय मिलते ही पूरा किया जाएगा उसी दौरान, चोपड़ा कोट क्षेत्र भ्रमण, चौथान क्षेत्र महिला कार्यकारिणी का विस्तार और ढौंडियालस्यूं मंडल और न्याय पंचायत मेलधार का गठन किया जायेगा।