गढ़वाल श्रीनगर विधानसभा में यूकेडी नेता मोहन काला ने रिकॉर्ड 50 जनसभाओं को किया संबोधित कहा,सख्त भू-कानून,युवाओं के लिए रोजगार और पहाड़ के विकास के लिए यूकेडी प्रतिबद्ध

0
955

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता मोहन काला ने थलीसैंण ब्लाक के भ्रमण के दौरान पट्टी चोपड़ा कोट में लगातार 50 से ज्यादा गांवों में पैदल चलकर 50 से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मोहन काला ने लोगों के बीच जाकर स्थानीय समस्याओं को सुना। गांव-गांव में जाकर बीते इक्कीस सालों से कांग्रेस और भाजपा की नाकामी के किस्से सुनाये।

श्री काला ने इस जनसंपर्क के दौरान कहा कि कांग्रेस और भाजपा का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में बैठे बड़े-बड़े आकाओं के हाथ में होता है, वो जो मर्जी उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री रूपी चैनल दिल्ली से बदलते रहते हैं। जिसका उदाहरण साफ है इक्कीस साल में तेरह मुख्यमंत्री। श्री काला ने भ्रमण के दौरान लोगों को क्षेत्रीय दल की महत्ता बताते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टी का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में नहीं बल्कि खुद के पास होता है। क्षेत्रीय पार्टी अपने क्षेत्र के हित और विकास के लिए जब मर्जी विधान में परिवर्तन कर सकती है।

उन्होंने कहा कि हमने जिन मुद्दों को जनसभाओं में रखा, उनमें बेरोजगारी में पहले स्थान पर चल रहे उत्तराखंड के नौजवानों के लिए स्थानीय और प्राकृतिक संसाधनों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करना। डाक्टरों और जीवन रक्षक उपकरणों के बिना खुद बीमार पड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करना। बिना बिजली, शौचालय, अध्यापकों की कमी और निम्न शैक्षिक पाठ्यक्रम की बदहाली झेल रहे स्कूलों में सुविधाजनक व्यवस्था और उच्च तकनीक शिक्षा के अवसर पैदा करवाना। सरकार और ठेकेदारों के बीच कमीशनखोरी से बनी कच्ची और गढ्डों युक्त सड़कों का समय रहते डामरीकरण करके सुचारू यातायात व्यवस्था में शामिल करना।

इसके अलावा श्री काला ने मूल निवास 1950 को लागू करना जिससे बाहरी लोग स्थाई निवास बना कर हमारे बेरोजगार युवाओं का हक़ नहीं छीन सके, सख्त भू-कानून के बारे में उन्होंने कहा कि यूकेडी सत्ता में आते ही सख्त भू-कानून लाएगी ताकि बाहरी लोग देवभूमि का रति भर हिस्सा भी नहीं खरीद सकें। उन्होंने साफ किया कि अगर राष्ट्रीय दलों का वर्चस्व उत्तराखंड में रहा तो कुछ दिन बाद यहां बाहरी लोगों का राज होगा। श्री काला ने बताया कि हर घर एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा या बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसी के साथ गैरसैंण हमारी स्थाई राजधानी बन कर रहेगी।

उत्तराखंड क्रांति दल चौथान मण्डल के अध्यक्ष खीम सिंह भण्डारी,यूकेडी थलीसैंण ब्लाक संगठन मंत्री  दिनेश रावत,पाबौं ब्लाक अध्यक्ष दीपक कंडारी जैसे दिग्गज प्रचारक इस समूचे भ्रमण के दौरान श्री काला के साथ मौजूद रहे। मोहन काला ने अपने पैतृक गांव सुमाड़ी जाने से पहले सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं और क्षेत्र वासियों का दिल से आभार व्यक्त किया।