देश की सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने लांच की अब तक की सबसे बड़ी ‘अग्निपथ भर्ती योजना’,सीएम धामी ने किया स्वागत

0
787

केंद्र सरकार ने मंगलवार से ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ शुरू की है। इसी के साथ भारतीय सेना में भर्ती के लिए नए नियम भी लागू हो गए हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ शुरूआत करते हुए कहा कि इस योजना से देशभर के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी योजना से जहां एक तरफ सैनिकों की कमी की समस्या कम होगी,साथ ही सैनिकों पर खर्च कम होने की संभावना भी बढ़ेगी। आपको बता दें कि सेना में रिटायरमेंट की उम्र पहले करीब 40 वर्ष थी। नए नियमों के तहत पहले 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी।  नए नियम के मुताबिक भर्ती होने वाले युवाओं को 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की ट्रनिंग दी जाएगी। इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे। 10वीं पास जवानों को सेवाकाल के दौरान 12वीं भी कराई जाएगी। इन नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा।  यदि कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसे सेवा निधि समेत एक करोड़ से ज्यादा की राशि ब्याज समेत दी जाएगी। इसके अलावा बची हुई नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा। अगर कोई जवान ड्यूटी के दौरान दिव्यांग हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी और बची हुई नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारत सरकार द्धारा सक्षम नागरिक व सुदृढ़ सैन्य क्षमता के उद्देश्य को लेकर आज से शुरू ‘अग्निपथ’ योजना का स्वागत किया है । भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री श्री धामी व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशिक ने सैन्य बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड व इसकी देवतुल्य जनता की तरफ से इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देकर आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से नौजवानों के लिए भारतीय सेना के द्वार खोलने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से भारत की सैन्य ताकत को मजबूती मिलने के साथ ही युवाओं की कौशलता और प्रतिबद्धता में भी खासा सुधार आएगा।

श्री धामी ने मंगलवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय रक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले कुछ सालों में कई बड़े सुधार देखने को मिले हैं। अग्निपथ योजना को लागू करने का जो निर्णय लिया गया है, उससे देश के नौजवान चार साल की सेवा सेना में दे सकेंगे। इस योजना से अग्निवीर तैयार किए जाएंगे, देश के नौजवान आर्म फोर्स में जा सकेंगे। उन्हें नई तकनीक से ट्रेंड किया जाएगा और देश को हाई स्किल आर्म फोर्स मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दृष्टि से यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा, इस दौरान अग्निवीरों को अच्छा वेतन मिलेगा। सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए अन्य अवसर दिए जाएंगे। चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत जो जवान चार साल बाद यहाँ से निकलेंगे, उत्तराखण्ड सरकार ऐसे अग्निवीरों को पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता से अवसर देगी। 17 साल 06 माह से 21 साल के युवा, 10,12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि के अन्तर्गत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी, इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा।

वहीं अगर कोई अग्निवीर डिसेबल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी, इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। सैनिकों की अनेक लंबित मांगों की स्वीकृतियां प्रदान की। आज भारत रक्षा के क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है।

पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस योजना को भारतीय सेना को विश्व में सर्वश्रेष्ठ सेना बनाने के साथ साथ देश के लिए भविष्य का अच्छा व योग्य नागरिक तैयार करने वाला बताया। उन्होने बताया कि 10 वीं व 12 वीं के बाद कोई भी युवा स्वेच्छा से इस योजना के तहत सेना में भर्ती हो सकता है ।इस दौरान युवाओं को मिलने वाला अनुभव उन्हे जिंदगी में तरक्की पाने में बेहद मददगार साबित होगा ।उन्होने प्रधानमंत्री मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम विदेशों में स्थायी तौर नागरिकों को दिये जाने वाले सैन्य प्रशिक्षण का जिक्र सुनते आए थे, लेकिन आज मोदी सरकार ने प्रबल इच्छा शक्ति से इसे साक्षात कर दिखाया है|