Uttarakhand Accident:-गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा,खाई में गिरी बस 7 की मौके पर मौत 28 यात्री घायल

0
996

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से दुःखद खबर आ रही है। यहां गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में 28 लोग घायल हो गए है। इस बस में सावार यात्रियों की संख्या 35 बताई जा रही है। घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी एवं जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया गया है

रविवार को गंगौत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही बस संख्या (UK07PA-8585)35 यात्रियों को लेकर आ रही थी जो अनियंत्रित होकर तहसील भटवाड़ी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में लगे रहे। इसी के साथ जिला प्रशासन,पुलिस,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और मेडिकल टीमों ने मौके पर पहुंच कर हादसे में घायल लोगों को निकाला। जिनको उपचार हेतु उत्तरकाशी के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है। बस में सवार यात्री गुजरात के तीर्थ यात्री बताए जा रहे है।  

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं सीएम धामी हादसे पर व्यक्त किया दुःख

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने जनपद उत्तरकाशी में हुई वाहन दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने इस दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी ने तेजी से राहत-बचाव कार्य संचालित करने के दिए निर्देश। मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के दिये निर्देश।

उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास यात्रियों की बस खाई में गिरने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।  
मुख्यमंत्री ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर वार्ता कर घटनास्थल पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रहने के लिए कहा गया है। गंगनानी में हुई इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।