उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी आज यानि बुद्धवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देहरादून पहुंच रहे है। घोषणा पत्र को बीजेपी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
उत्तराखंड बीजेपी आज दोपहल 12 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड पहुंच रहे है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा हैं कि उत्तराखंड बीजेपी के घोषणा पत्र को पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक के सानिद्ध में तैयार किया गया है। जिसके बारे में डॉ.निशंक का कहना हैं कि हमने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार अंतिम गांव के व्यक्ति से दृष्टिपत्र तैयार करने के लिए सुझाव लिए गए हैं। पार्टी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर और ऑनलाइन माध्यम से 78 हजार लोगों के सुझाव प्राप्त किए। इस दृष्टि पत्र (घोषणा पत्र) में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।