उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद 2021 के परीक्षा परिणाम जारी,दसवीं में 99.09 व बारहवीं में 99.56 फीसद विद्यार्थी सफल

0
1283

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का परिणाम जारी हो गए है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शनिवार सुबह 11:15 बजे रिजल्ट घोषित किया। राज्य में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 99.33 प्रतिशत बालक व 99.8 प्रतिशत बालिकाएं सफल रही। आपको बता दें इस बार इंटरमीडिएट में 121705 परीक्षाएं शामिल थे। इसमें 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.4 प्रतिशत व बालिकाओं का 99.79 प्रतिशत रहा।

इस मौके पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों को लगता है कि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। उन्हें सरकार द्वारा एक मौका और दिया जायेगा। आपकी प्रतिभा, क्षमता और सामर्थ्य पर हमें कोई संशय नहीं है। आप सभी विद्यार्थी प्रतिभावान हैं।

श्री पांडे ने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूँ कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान आप सभी ने धैर्य और निरंतरता के साथ अपने पठन-पाठन किया और कड़ी मेहनत की है, वह सराहनीय है। आगे भी निरंतर मेहनत करें। दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पबद्ध होकर किये गए सच्चे प्रयासों से सुफल अवश्य प्राप्त होते हैं।

सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 का परीक्षाफल, परिषदीय कार्यालय रामनगर जनपद नैनीताल से घोषित में किया गया। परीक्षाफल घोषित करने के दौरान परिषद की सचिव नीता तिवारी एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी भी मौजूद रहीं। सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम बाद में परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और uarisult.nic.in पर देख सकते है।