केदारघाटी में धूम धाम से मनाया गया हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला जी का जन्मोत्सव

0
1257

हंस फाउंडेशन की संस्थापक माताश्री मंगला जी का जन्मदिन केदारघाटी में सेवा भी सम्मान भी के संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केदारघाटी के विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने केक काटा कर माता मंगला जी को उनके जन्मोत्सव पर बधाई दी।

पूज्य माताश्री मंगला जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बावई,चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल,चौपता शिशु मंदिर विद्यालय एवं चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल,सतैराखाल शिशु मंदिर विद्यालय एवं नारी खतैंणा प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों को पूज्य माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के आशीष से स्कूल बैग एवं जरूरी सामान वितरित किया गया।

माता मंगला जी के जन्मदिवस के मौके पर विशेष तौर पर पधारे अधिवक्ता संजय दरमोड़ा ने माता मंगला जी को उनके जन्मोत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर हमें पूज्य माताश्री मंगला जी का आशीष प्रदान हुआ है। श्री दरमोड़ा ने बताया कि माता मंगला जी के जन्मदिवस के अवसर पर आज केदारघाटी के तमाम स्कूलों के बच्चों को स्कूल बैग एवं अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया है।

इसी के साथ मातृ सेवा सप्ताह की परिकल्पना में रूद्रप्रयाग जिले में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं एवं मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के आशीष से पूरे रूद्रप्रयाग जिले में मास्क,सेनिटाइजर,तिरपाल एवं जरूरतमंद लोगों को ज़रूरी सामग्री प्रदान किया गया है।

श्री दरमोड़ा ने इस मौके पर कहा कि पूज्य माताश्री मंगला जी सेवा प्रतिमूर्ति के रूप में हमारे साथ खड़ी हैं। जिनकी सेवाओं के वटवृक्ष के नीचे असंख्य लोगों का जीवन संवर रहा है। पूज्य माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी की इन सेवाओं को हम कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं।

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने इस मौके पर माता मंगला जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य का यह सौभाग्य हैं कि उनके पास माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी जैसे व्यक्तित्व के लोगों मौजूद है। जिन्होंने इस राज्य में स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी। जो सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर इस राज्य के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

इस मौके पर विजय कप्रवाण, प्रभारी चमोली भाजपा रूद्रप्रयाग, जयंती प्रसाद कुर्माचली, विधान सभा प्रभारी रूद्रप्रयाग,कुँवरी बर्त्वाल,अध्यक्ष महिला मोर्चा रूद्रप्रयाग,सुमन जमलोकी महामंत्री महिला मोर्चा भाजपा रूद्रप्रयाग,गम्भीर सिंह बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष भाजपा सतेराखाल,विजय जमलोकी,भाजपा नेता,सामाजिक कार्यकर्ता जगदंबा प्रसाद बेंजवाल,संजय चौहान,सोनू वर्मा,राजेंद्र सिंह रावत,प्रमोद नेगी एवं नागेंद्र सिंह गुसाईं ने भी पूज्य माताश्री मंगला जी को उनके जन्मोत्सव पर बधाई दी।