उत्तराखंड कांग्रेस का मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पर तंज कहा-सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई है केंद्र सरकार

0
302

उत्तराखंड कांग्रेस ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के पूर्ण होने पर कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चो पर विफल साबित हुई है। देश में मंहगाई,गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार की घटनाएं इन 9 सालों में कई गुना बढी हैं। मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल भी जुमले भरा रहा है।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर बयान जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां जीरो रही हैं। युवा,बेरोजगार,नौजवान,किसान,महिला,दलित,पिछ़ड़ा सभी का उत्पीड़न किया गया और किया गया तो कुछ सरमाये उद्योग पतियों का संरक्षण और पोषण।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इन 9 सालों में देश की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो गई है। बिना पूर्व तैयारी के आनन-फानन में नोट बंदी लागू करना,बिना सोच विचार के जीएसटी लागू करना,एमएसएमई में किसानों को गारंटी न देकर उनकी फसलें औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर करना,बेरोजगारों की लाईन खडी करना,पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में रोज इजाफा कर अपने व्यावसायिक मित्रों की जेब भरी जा रही है। अडानी की फर्जी कम्पनियों में जनता की गाडी कमाई का 20 हजार करोड़ रूपये झोंक कर फर्जी कम्पनी को संरक्षण दिया गया है। मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है।
श्री माहरा ने कहा कि आज देश की सीमायें सुरक्षित नहीं हैं। चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले आज उनके सामने नतमस्तक होकर क्लीन चिट दे रहे हैं जबकि चीन आज भी हमारी जमीन पर काबिज है। अपनी राजनैतिक महत्ताकांक्षा के लिए देश के अन्दर का सामाजिक सद्भाव बिगाड कर धु्रवीकरण कर बंटवारे की राजनीति को हवा देकर देश में डर का माहौल बनाया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि महिलाओं,दलितों,आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। आज देश में जातीय जनगणना की मांग उठ रही है कांग्रेस मानती है कि जातीय जनगणना नितांत आवश्यक है परन्तु मोदी सरकार इस पर मौन है। इन 9 सालों में विपक्षी दल के नेताओं को चुन-चुन कर तंग किया जा रहा है। विपक्षी दल के चुने हुए प्रतिनिधियों के खिलाफ केन्द्रीय ऐजेंसियों का इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा मोदी सरकार में कोरोना महामारी में लगभग 40 लाख लोगों ने अपनी जान से हाथ धोये,यही नहीं लाखों लाख लोगों को अचानक किये गये लॉकडाउन के कारण अपना रोजगार गंवाया तथा मोदी सरकार संवेदनहीन बनी रही। श्री माहरा ने कहा कि कुल मिलाकर मोदी सरकार के इस 9 साल के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियों के नाम पर हर प्रकार से देश की गरीब जनता का ही उत्पीड़न रहा है।