उत्तराखंड कांग्रेस का दो दिवसीय बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न,कार्यकर्ताओं को दिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जीत के मंत्र

0
876

हरिद्वार में आयोजित कांग्रेस के बूथ स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज यानि शुक्रवार को समापन्न हो गया। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में दूसरे दिन कुमाऊँ मंडल के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से आये 115 बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।  आपको बता दें कि  कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर,कार्यकर्ताओं का शिक्षण प्रशिक्षण का एक विशेष अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत पहले चरण में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित कार्यकर्ता ही विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षिकों की भूमिका निभाएंगे।

रविवार को ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के स्वागत करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव, झारखंड विधानसभा की सदस्य और कांग्रेस पार्टी की उत्तराखंड राज्य प्रभारी दीपिका पांडे ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की मूल भावना से परिचित करवाते हुए, बताया कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित कार्यकर्ता अगले चरण के प्रशिक्षण के लिए तैयार रहे। उत्तराखंड में आने वाला चुनाव सिर्फ उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि देश की दिशा और दशा तय करेगा। इसलिए कांग्रेस जनों की यह विशेष जिम्मेदारी है कि वे संविधान की मूल भावना की रक्षा के लिए आगे आयें। कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है, देश के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई है और इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम देश को बचाने के लिए संघर्ष का नेतृत्व करें।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रकाश जोशी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे विपक्षी दलों के झूठ और फरेब को ध्वस्त करने के लिए जनता के बीच वैचारिक परिचर्चाओं का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल, लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से नेहरू गांधी से लेकर, देश के संविधान के प्रति समाज में जहर घोल रहे हैं। आज संविधान की मूल भावना के तत्व- धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद, और लोकतंत्र खतरे में है, इसलिये इस प्रशिक्षण में शामिल कार्यकर्ताओं की विशेष जिम्मेदारी है कि वे समाज मे संविधान के प्रति सकारात्मक परिचर्चा की शुरुआत करें।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने का गुरुमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि गुरुमंत्र यही है कि शिक्षा लो, और उस शिक्षा का प्रसार करो। कांग्रेस पार्टी ने पिछले 60 साल में, एक गरीब मुल्क को एक सशक्त देश मे बदल दिया था और यह बात किसी से छुपी नहीं है, 40 साल से अधिक उम्र का हर व्यक्ति इस तथ्य से भली भांति परिचित है, पर जरूरत है कि हम उन्हें इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार करें। 

कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख विजय सारस्वत ने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित कार्यकर्ता प्रशिक्षण के अलग चरण में जाने के लिए तैयार रहें। अगले कुछ महीने पूरे राज्य में पार्टी को बूथ स्तर पर इस प्रकार के प्रशिक्षण लगातार आयोजित करने हैं।

प्रशिक्षण विभाग की संयोजक इंदु मान ने बताया कि पार्टी अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह से दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की मीडिया प्रभारी ज़रिता लैतफलांग,प्रशिक्षण विभाग के राहुल बल और राजीव शाहू,कांग्रेस सेवादल के राजेश रस्तोगी,ओ पी चौहान,प्रशिक्षण विभाग की संयोजक इंदु मान,कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी,प्रेम बहुखंड़ी,महेश प्रताप राणा, रवि बहादुर,संजीव चौधरी,अनिल भास्कर,मनोज महन्त,पुष्कर सारस्वत,शरत शर्मा,मनी राम बागड़ी, तुषार कपिल,अभिमन्यु मान,झारखंड के प्रसाद निधि आदि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। कांग्रेस पार्टी के इस दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी के विशेष सहयोग में आयोजित किया जा रहा है।