उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट,रुद्रप्रयाग से युवा चेहरा मोहित डिमरी को बनाया प्रत्याशी

0
1173

उत्तराखंड क्रांति दल ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। हल्द्वानी में उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उक्रांद की अगली लिस्ट कुछ दिन में जारी हो जाएगी। उक्रांद की तीसरी लिस्ट में बद्रीनाथ से बृजमोहन सिंह तो रूद्रप्रयाग से युवा पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मोहित डिमरी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

रुद्रप्रयाग विधानसभा से युवा चेहरे मोहित डिमरी को उक्रांद से टिकट मिलने पर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है। उक्रांद के युवा प्रत्याशी मोहित को क्षेत्रीय जनता और पार्टी कार्यकर्ता टिकट मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है। रूद्रप्रयाग में मोहित डिमरी का सीधा मुकाबला बीजेपी के भरत चौधरी और कांग्रेस से जल्द घोषित होने वाले प्रत्याशी से होगा।

युवा पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता पिछले कई वर्षों से रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में सेवा के पथ पर चलते हुए,कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई मानक स्थापित किए है। केदार आपदा और तमाम मुद्दों पर सटीक और ईमानदारी से कलम चलाने वाले मोहित डिमरी अब राजनैतिक पटल पर युवा सोच और युवा परिकल्पा के साथ रुद्रप्रयाग क्षेत्र में विकास के नये मायने साबित करने के लिए आगे बढ़ रहे है।

आपको बता दें कि मोहित डिमरी कई वर्षों से पहाड़ के जनमानस खास तौर पर रुद्रप्रयाग विधानसभा के दूरगामी क्षेत्रों में युवाओं को पलायन रोकने,स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक सशक्त आवाज़ बनकर काम कर रहे है। यही वजह भी हैं कि उन्होंने रुद्रप्रयाग जिले में खासतौर पर उत्तराखंड क्रांति दल को एक नई मजबूती प्रदान की है। इसी का परिणाम हैं कि उनकी लगन-मेहनत और ईमनादार सोच पर उक्रांद ने भरोसा जातते हुए। उन्हें रुद्रप्रयाग से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

उक्रांद से टिकट मिलने के बाद मोहित डिमरी ने कहा कि जो भरोसा पार्टी ने उन पर जताया है। वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी,उक्रांद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट के साथ ही केन्द्रीय एवं जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह पहाड़ के ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और जनता से एक मौका पार्टी और क्षेत्र के विकास के लिए मांगेंगे। उन्होंने कहा कि जिस दल की बदौलत इस राज्य की स्थापना हुई, उस दल को जनता की ओर से एक मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि इस बार रुद्रप्रयाग की जनता उक्रांद को मौका देगी,और हम रूद्रप्रयाग में स्वास्थ्य-शिक्षा से लेकर तमाम दूसरी समस्याओं के निदान के लिए काम करेंगे।

उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्यशियों की सूची

1. बद्रीनाथ से बृजमोहन सिंह

2. कर्णप्रयाग से बलवंत सिंह नेगी

3  रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी

4. धर्मपुर से किरण रावत कश्यप

5. पौड़ी से पूनम टम्टा

6. हरिद्वार ग्रामीण से उपेंद्र सिंह मलिक

7.धारचूला से रमेश थलाल

8.पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर कापड़ी

9. डीडीहाट से  गोविंद सिंह

10. बागेश्वर(अ0जा) से गोपाल वनवासी

11.कालाढूंगी से मोहन कांडपाल

उक्रांद की तीसरी सूची जारी करते हुए केन्द्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बौड़ाई ने बताया कि थराली सीट से सी.पी.एम एवं लालकुआं विधानसभा सीट से सी.पी.आई एम.एल को उक्रांद का समर्थन दिया गया है। शेष सीटों पर पार्टी प्रत्याशी एवं सहयोगी प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।