उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न,70 विधानसभा सीटों के लिए 755 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

0
910

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को उत्तराखंड में 302 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 755 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन किया। जिसमें गढ़वाल मंडल के 464  शेष कुमाऊं मंडल में प्रत्याशी शामिल हैं।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आज नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 755 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित कुल 307 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। देहरादून में सबसे अधिक 144 नामांकन हुए हरिद्वार जिले में 129, पौड़ी में 57, उत्तरकाशी जिले में 27, टिहरी जिले में कुल 43 नामांकन हुए। चमोली जिले में 34 और रुद्रप्रयाग जिले में 27 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। कुमांऊ मंडल के नैनीताल जिले में 74, यूएसनगर में 106, चंपावत जिले में 15, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा में 55 और बागेश्वर में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।