
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने उत्तराखंड बजट 2025 को प्रदेश के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के गरीबों,किसानों,महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि और सामाजिक न्याय का सशक्त दस्तावेज है।

डॉ.निशंक ने कहा कि उत्तराखंड के सतत विकास के लिए यह बजट कृषि,उद्योग,ऊर्जा,अवसंरचना,पर्यटन और आयुष जैसे क्षेत्रों को मजबूत आधार देगा। यह ‘डबल इंजन’ सरकार के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रमाण है,जो देवभूमि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा,”हमारी संस्कृति,धरोहर और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन करते हुए,हमें राज्य को पर्यटन,उद्योग,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अग्रणी बनाना है। यह बजट न केवल आर्थिक प्रगति को गति देगा,बल्कि समाज के वंचित वर्गों को नए अवसर,संसाधन और नीतिगत सहयोग प्रदान करेगा।”
डॉ.निशंक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनकी पूरी टीम को इस दूरदर्शी बजट के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बजट से उत्तराखंड के हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और ‘विकसित उत्तराखंड’का सपना साकार होगा।
विकासशील,समावेशी,सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास व सबका विकास वाला जनहित का राज्य बजट 202526:डा.नरेश बंसल
इस बजट से उत्तराखंड के चौमुखी विकास को लगेगा पंख:डा.नरेश बंसल
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने प्रथम बार एक लाख करोड़ से अधिक के आय व्ययक बजट पर हर्ष व्यक्त किया है व इसे आत्मनिर्भर उत्तराखंड के देश के अग्रणी राज्य बनने का रोडमैप बताया। डा.नरेश बंसल ने कहा कि आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी के मार्गदर्शन व यशस्वी युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व मे उत्तराखंड मे नित नए विकास के काम हो रहे है।भाजपा जो जनता से वादा करती है उसे पूरा करती है व विकास करती है।
डा.नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड का यह बजट राज्य के चौमुखी विकास का बजट है,GYAN-गरीब,युवा,किसान और महिलाओ को समर्पित इस बजट में कृषि,उद्योग,उर्जा,पर्यटन,आयुष,अवसंरचना व संयोजकता पर फोकस किया गया है। यह राज्य को देश के अग्रणी राज्यो मे शामिल करने मे मिल का पत्थर साबित होगा।
राज्य के विकास के लिए इसमे बहुत से प्रावधान किए गए है जैसे सड़क व पुलो के लिए जिसमे 37 नए पुल,लगभग 4000 किमी सड़क जिसमे नवीन सड़के,उनका रखरखाव व सुरक्षा इंतजाम के लिए बजट दिया गया है।जल जीवन मिशन व नगरीय जल व्यवस्था को बेहतर बनाने को लगभग 2000करोड का बजट है।जमरानी,सोंग व लखवाड प्रयोजनार्थ लगभग 1000करोड का बजट आवंटन है।
स्टार्टअप्स,ग्रामीण रोजगार,जलवायु परिवर्तन की रोकथाम,महिलाओ के लिए नन्दा गौरी,मातृत्व वंदन,वात्सल्य योजना आदी के लिए लगभग 500 करोड़ का बजट दिया गया है।अवस्थापना निर्माण के अंतर्गत पूंजीगत परिव्यय में ₹14763.13 करोड़,जलवायु परिवर्तन शमन हेतु-₹60 करोड़,खेल महाकुम्भ के आयोजन हेतुः ₹15.00 करोड़,मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना हेतु: ₹10.00 करोड़,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतुः ₹60.00 करोड़,मेगा प्रोजेक्ट के लिए-600करोड का बजटीय प्रावधान है।
डा.नरेश बंसल ने कहा कि कुल मिलाकर हर वर्ग,हर सेक्टर पर फोकस कर उसमे बजट दिया गया है जिससे जनता को मूलभूत सुविधाए मिले साथ ही राज्य मे उद्योग बढ़ेगा,ढांचागत सुधार होगा,नवाचार को बढ़ावा मिलेगा व बड़े स्तर पर रोजगार सृजन होगा व राज्य की आर्थिकी को नव उर्जा मिलेगी एवं प्रती व्यक्ती आय भी बढ़ेगी।यह सरकार की हर क्षेत्र,हर वर्ग के विकास के प्रती विकास की सोच को दर्शाता है जो भाजपा-एनडीए सरकार का मूलमंत्र है।
डा.नरेश बंसल ने एक सधे हुए विकासशील,समावेशी,सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास व सबका विकास वाले जनहित के बजट 2025-26 के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी,मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी व समस्त कैबिनेट को बधाई दी है व प्रदेश की जनता को शुभकामनाए देते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस बजट से राज्य का चौमुखी विकास होगा जिससे प्रदेश की जनता को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
आर्थिक समृद्धि के अलावा राज्य को सामाजिक और सांस्कृतिक ऊचाईयों तक पहुँचाएगा बजट-भट्ट
राज्य को वर्तमान दशक का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा को गति देगा यह बजट-भट्ट।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने धामी सरकार के बजट को समावेशी विकास,सतत आर्थिकी और समरसता का प्रतीक बताया है। श्री भट्ट ने कहा कि यह बजट “NAMO” के सिद्धांतों नवाचार, आत्मनिर्भरता,महान विरासत और ओजस्विता पर आधारित है जो राज्य के विकास के नए अध्याय की शुरुआत करते हैं। उन्होंने कहा कि बजट मे समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास के लिए पर्याप्त रूप से प्रावधान किये गए हैं।
बजट में कृषि,उद्योग,ऊर्जा,अवसंरचना,संयोजकता,पर्यटन और आयुष को आधार बनाकर राज्य के समग्र विकास के लिए ठोस योजनाएँ और धन का प्रावधान किया गया है जो कि प्रदेश की अर्थिकी को गति देगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व मे यह बजट जहाँ राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध बनायेगा वहीं सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला साबित होगा। यह बजट राज्य को आगामी दशक मे देश के एक श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा को गति देगा यह निश्चित है।