उत्तराखंड में बाल-बाल बचे महाराष्ट्र के 33 तीर्थयात्री,ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी बस 1 की मौत 20 घायल

0
904

उत्तराखंड के सोमवार देश शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला के समीप महाराष्ट्र के यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। सुखद यह रहा की यह बस खाई में नहीं गिरी। जिससे इस बस में सवार 33 तीर्थ यात्रियों की जान बच गई। बताया जा रहा हैं कि इस बस का चालक शराब पीकर बस चला रहा था। जिसने केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे महाराष्ट्र के 33 तीर्थयात्रियों की जान खतरे में डाल दी।

केदारनाथ से हरिद्वार जा रही बस संख्या UK08 PA 1438,जिसमें 2 बच्चों सहित 33 तीर्थ यात्रि सवार थे। यह बस ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर तीन धारा के समीप अचानक पलट गई। बस गुप्तकाशी से प्रातः 9:00 बजे हरिद्वार के लिए निकली थी। जो कोडियाला से पूर्व वडाला मोड़ पर शाम 5:25 बजे सड़क पर पलट गई। जिसमें कुल 33 तीर्थ यात्री सवार थे। इस हादसे में एक तीर्थयात्री की मौत हो गई,जबकि 20 अन्य घायल हो गए। इन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा हैं कि यह सभी यात्री महाराष्ट्र के रायगढ़ नवी मुंबई से आए थे। 33 श्रद्धालुओं का यह दल 15 जुलाई को हरिद्वार स्थित एक निजी परिवहन कंपनी की बस से केदारनाथ धाम दर्शनों के लिए गया था। हादसे की खबरे मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम ने बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। जिसके बाद 18 सवारियों को रेस्क्यू अभियान चलाकर 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया। जिसमें से 2 यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसी के साथ घायल यात्रियों को प्राइवेट वाहन से ऋषिकेश भेजा गया है। जिनका उपचार चल रहा है।