उत्तराखण्ड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,भिलंगना ब्लॉक कई सड़कों के टूटने से आवागमन प्रभावित

0
799

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक सोमवार रात हो रही भारी बारिश के चलते इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घनसाली के आखिरी गांव मेड में बारिश के कारण गांव में घरों में पानी भर गया और सड़कों पर नाले बहने लगे जिस कारण गांव के लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

सोमवार से हो रही बारिश के चलते लोगों के घरों का पानी और मलबा आने से ग्रामीणों में डर बैठा है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है,ताकि उनके खेत-खलिहानों से मलबे को हटाया जा सके। ग्रामीणों का कहना हैं कि हमारी कई हेक्टर भूमि मलबे में दब गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते हम इधर-उधर भी नहीं जा पा रहे है।

बालगंगा तहसील कार्यालय से घटना स्थल का जायजा लेने पहुंची टीम पूरे क्षेत्र में आपदा से प्रभावित लोगों के मिल रही है। रछिया गांव के इंद्र मोहन ने मौके पर पहुंची टीम को बताया कि शिल नामी तोक की पुलिया टूट जाने के कारण गांव के इधर-उधर नहीं जा पा रहे है ना जानवरों के चार-पानी दे पा रहे है। जिसके चलते उनके जानवरों पर भूख का संकट पैदा हो गया है। इसी के साथ घुतु मोटर मार्ग पर भी सड़क कई जगह पर टूटी गई है। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।