टिहरी के भिलंगना ब्लॉक सोमवार रात हो रही भारी बारिश के चलते इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घनसाली के आखिरी गांव मेड में बारिश के कारण गांव में घरों में पानी भर गया और सड़कों पर नाले बहने लगे जिस कारण गांव के लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
सोमवार से हो रही बारिश के चलते लोगों के घरों का पानी और मलबा आने से ग्रामीणों में डर बैठा है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है,ताकि उनके खेत-खलिहानों से मलबे को हटाया जा सके। ग्रामीणों का कहना हैं कि हमारी कई हेक्टर भूमि मलबे में दब गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते हम इधर-उधर भी नहीं जा पा रहे है।
बालगंगा तहसील कार्यालय से घटना स्थल का जायजा लेने पहुंची टीम पूरे क्षेत्र में आपदा से प्रभावित लोगों के मिल रही है। रछिया गांव के इंद्र मोहन ने मौके पर पहुंची टीम को बताया कि शिल नामी तोक की पुलिया टूट जाने के कारण गांव के इधर-उधर नहीं जा पा रहे है ना जानवरों के चार-पानी दे पा रहे है। जिसके चलते उनके जानवरों पर भूख का संकट पैदा हो गया है। इसी के साथ घुतु मोटर मार्ग पर भी सड़क कई जगह पर टूटी गई है। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।