उत्तराखंडः-UKSSSC की 8 परीक्षाओं की होगी जांच,PCS परीक्षा की फिर बढ़ी तिथि,लेकिन पेपर लीक मामले में आरोपियों को लगातार मिल रही है जमानत

0
494

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) में पेपर लीक मामले में हर रोज नये-नये खुलासे हो रहे है,तो परीक्षाओं को निरस्त करने लिए सरकार सिफारिश कर रही है। इस क्रम में अब यूकेएसएसएससी की आठ परीक्षाओं की तकनीकी जांच होने की बात कही जा रही ही। इसके लिए पूर्व आइएएस अधिकारी एस.एस.रावत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।

इस सब के बीच यूकेएसएसएसी पेपर लीक मामले आरोपियों को लगातार जमानत मिल रही है। शुक्रवार को पेपर लीक मामले में चंदन मनराल समेत नौ और आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल गई है। इन सभी आरोपियों को को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो जमानती प्रस्तुत करने की शर्त पर जमानत पर रिहा किया जाएगा। यूकेएसएसएसी पेपर लीक ममाले में अब तक 18 आरोपी जमानत पा चुके हैं। जबकि, हाकम सिंह समेत 23 आरोपी जेल में अभी भी बंद हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने आठ परीक्षाओं की गोपनीयता पर संदेह व्यक्त करते हुए सरकार से इन परीक्षाओं को निरस्त करने सिफारिश की थी। साथ में कहा जा रहा था कि इन परीक्षाओं में ज्यादातर सफल अभ्यर्थी एक ही जिले के है। इसलिए इस परीक्षा पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था।

इसे देखते हुए सरकार ने पूर्व आइएएस अधिकारी एस.एस.रावत की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। जिसमें उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त एडवोकेट जनरल वी.के माहेश्वरी,आईटीडीए के विशेषज्ञ संजय माथुर सहित पूर्व आइएएस एस.एस रावत शामिल है। जिनकी जांच रिपोर्ट मिलने पर आयोग परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय लेगा।

जिन परीक्षाओं की परिणाम घोषित नहीं हुए है। उनमें कनिष्ठ सहायक,746 व्यैक्तिक सहायक,660 एलटी,1431 कर्मशाला अनुदेशक, 157,पुलिस रैंकर्स,250,वाहन चालक, 164,मत्स्य निरीक्षक 26 और मुख्य आरक्षी दूरसंचार के 272 पद शामलि है।

राज्य लोक सेवा आयोग पीसीएस की मुख्य परीक्षा अब होगी अगले साल जनवरी में

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा स्थगित करते हुए अब नई तिथि जारी कर दी है। पीसीएस मुख्य परीक्षा अब अगले साल 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी।