उत्तराखंड में 7 फरवरी से खुलेंगे सभी सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूल

0
943

उत्तराखंड में लगातार कम होते कोरोना वायरस के नए मामलों के बीच अब कोविड-19 प्रतिबंधों में भी छूट दी जाने लगी है। राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कई दिनों से बंद स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए है। मुख्य सचिव डा एसएस संधू ने राज्य के सभी विद्यालयों में 7 फरवरी से कक्षा 1 से 9वीं तक की कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी कर दिए है।

आपको बता दें कि राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण चलते स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई थी। इसके बाद 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे। लेकिन अब उत्तराखंड के सभी सरकारी तथा गैरसरकारी स्कूलों को 7 फरवरी से खुलने के आदेश दे दिए गए है।

मुख्य सचिव एसएस संधु द्वारा जारी आदेश में इस संबंध में जानकारी दी गई है कि राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा पूर्व में जारी आदेश दिनांक 31 जनवरी 2022 में निम्नानुसार बिंदु संख्या 12 में संशोधन किया गया है। पूर्ववर्ती आदेश के तहत राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने और कक्षा 1 से 9 तक केवल वर्चुवल कक्षाएं चलाने के आदेश निर्गत किए गए थे। अब परिवर्तित आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 9 तक की कक्षाएं भी 7 फरवरी से खोली जाएंगी। अग्रिम आदेश तक यह आदेश जारी रहेगा।