उत्तराखण्ड में सरकारी एवं सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को 12 जुलाई से स्कूल आना होगा। इस संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है। जिसके बाद शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षकों को 12 जुलाई से स्कूल आने का आदेश जारी कर दिया है।
शिक्षा सचिव ने इस बारे में बताया कि 12 जुलाई से सभी शिक्षक शैक्षिक गतिविधि संचालित के लिए स्कूल में उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करें। इससे पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त करते हुए ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था संचालित करने के निर्देश दिए थे। छात्रों के लिए अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे सिर्फ शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के निर्देश दिए गए है।