हरिद्वार दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने महन्त रविन्द्र पुरी,दक्षिण काली पीठ के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी,स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण से की भेंट

0
1439

 अपने हरिद्वार भ्रमण के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा मायापुर हरिद्वार पहुंचकर महन्त रविन्द्र पुरी जी एवं दक्षिण काली पीठ के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात् हरिद्वार स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने कनखल स्थित दक्ष मंदिर में पूजा अर्चना की तथा कनखल में हरिहर आश्रम पहुंचकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज तथा जगतगुरु आश्रम में जगतगुरू शंकराचार्य राजराजेश्वरानंद जी से भी आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके उपरांत शान्तिकुंज पहुंचकर डॉ. प्रणव पण्डया जी से भेंटवार्ता कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने दिव्य योग मंदिर कनखल में जाकर स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा पतंजली का प्रदेश व देश के विकास में बडा योगदान है। उन्होंने कहा कि योग को सही मायने में देश व दुनिया के सामने लाने में स्वामी रामदेव का बड़ा योगदान है।
मुख्यमंत्री ने चंडी घाट स्थित दक्षिण काली मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तथा महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक भी उपस्थित थे।