
करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पांच फरवरी वसंत पंचमी को नरेंद्रनगर राज दरबार में तय हो गई है। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष रविवार 8 मई को प्रात:6 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। जबकि गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की तिथि 22 अप्रैल शुक्रवार है।

नरेंद्र नगर,टिहरी स्थित राजमहल में शनिवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना तथा पंचाग गणना पश्चात राज परिवार,श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति,श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों द्वारा पंचाग गणना के पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी।
टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय गई। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल मानकों का पालन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो जायेगी।